Jammu and Kashmir : राजौरी में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मारा गया दूसरा आतंकी
Jammu and Kashmir : घाटी में आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। Rajouri में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है और दूसरे आतंकी को भी मार गिराया गया है। इससे पहले एक आतंकी मारा जा चुका था और इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुआ था। कुल 3 लोग घायल भी हैं।Jammu and Kashmir
इससे पहले खबर सामने आई थी कि राजौरी में सेना द्वारा चलाए जा रहे मुठभेड़ ऑपरेशन के तहत आर्मी के एक डॉग ने अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए खुद की जान दे दी। जम्मू डिफेंस के पीआरओ ने बताया, ’21 आर्मी डॉग यूनिट की 6 साल की मादा लैब्राडोर ने जम्मू-कश्मीर में चल रहे राजौरी मुठभेड़ ऑपरेशन के दौरान अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी। आर्मी डॉग भाग रहे आतंकियों की तलाश में सैनिकों की एक टुकड़ी का नेतृत्व कर रहा था। गोलीबारी में उसकी मौत हो गई।’Jammu and Kashmir
हालही में हुआ था आतंकवादी भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़
बारामूला पुलिस को 10 सितंबर को बड़ी कामयाबी हासिल हुई थी और उसने एक आतंकवादी भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान लश्कर के 3 आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था। उनके कब्जे से 3 हथगोले और 30 एके-47 जीवित राउंड सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी। पीएस क्रेरी में यूए(पी) और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया थी और मामले की जांच शुरू कर दी गई थी। बारामूला पुलिस ने ये जानकारी दी थी।Jammu and Kashmir