जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही, 65 शव बरामद

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने से भारी तबाही, 65 शव बरामद। प्रभावित इलाकों में पहुंचे CM उमर अब्दुल्ला। जानें ताजा अपडेट
Kishtwar Flood Latest News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चसोटी गांव में हाल ही में आई अचानक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) ने बड़ी तबाही मचाया है। इस आपदा में अब तक 65 शव बरामद किए जा चुके हैं। 500 से ज्यादा लोगों के लापता होने की आशंका है। राहत-बचाव टीमें लोगों की तलाश में लगातार जुटी हुई हैं।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार सुबह प्रभावित इलाकों का दौरा कर राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया। साथ ही पीड़ित परिवारों से मिकर उनका दुख बांटा। सीएम पहले गुलाबगढ़ के पद्दर ब्लॉक पहुंचे फिर चसोटी गांव में प्रभावित परिवारों से मुलाकात की।
CM उमर अब्दुल्ला का बयान
प्रभावित परिवारों से मुलाकात के बाद सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद घटना की जांच कराएंगे। इसमें पता लागया जाएगा कि किसी ने लापरवाही तो नहीं बरती।
सीएम ने कहा, मौसम विभाग ने जब अलर्ट किया था तो प्रशासन कोई प्रिवेंटिव स्टेप क्यों नहीं लिया। सेना, NDRF, SDRF, पुलिस और प्रशासन मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
इंडियन आर्मी, NDRF और SDRF की टीमें लगातार मलबा हटाने और लापता लोगों की तलाश कर रही हैं। CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस भी राहत कार्य में सक्रिय हैं। BRO (बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन) की मशीनरी से सड़क से मलबा हटाने का काम तेज किया गया है।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह का बयान
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने तुरंत संज्ञान लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हालात पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि रातों-रात राहत सामग्री और जरूरी उपकरण यहां भेजे गए। प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री और मेडिकल सहायता पहुंचाई जा रही है।
स्थिति गंभीर, संपत्ति को भी नुकसान
फ्लैश फ्लड ने जनहानि के साथ-साथ कई घरों और संपत्तियों को भी नुकसान पहुँचाया है। प्रभावित परिवारों को राहत पैकेज, भोजन और दवाइयाँ मुहैया कराई जा रही हैं।