Parliament Session 2024: Owaisi ने लगाया संसद में जय फिलिस्तीन का नारा
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को बतौर सांसद शपथ ली, शपथ ग्रहण के बाद ओवैसी ने जय भीम जय मीम जय तेलंगाना और जय फलीस्तीन का नारा लगाया.
Parliament Session: 18वीं लोकसभा के लिए सोमवार से ही निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम चल रहा है. सदन के प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब एक एक कर सभी सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिला रहे हैं. सोमवार को सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा सदस्य की शपथ ली थी. इसके बाद अब तक 350 से अधिक सांसदों ने शपथ ले ली है. आज यानी मंगलवार को कई और सांसदों ने भी लोकसभा में सदस्य के रूप में शपथ ली. इसी कड़ी में एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ ग्रहण के अंत में जय फिलिस्तीन कह दिया. उनके बयान को लेकर बीजेपी ने आपत्ति दर्ज की है.
ओवैसी ने लगाए नारे
मंगलवार को सदन में ओवैसी ने शपथ लेने के बाद जय भीम, जय तेलंगाना और फिर जय फिलिस्तीन का नारा लगा दिया. ओवैसी ने अपनी शपथ इन शब्दों के साथ समाप्त की जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन. वहीं, ओवैसी के नारे पर बीजेपी ने आपत्ति दर्ज कराई है. वहीं मामले को लेकर सदन के प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि अगर ओवैसी ने कोई आपत्तिजनक बात कही है उसे कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा.
संविधान में प्रावधान दिखाओ- ओवैसी
इधऱ, शपथ लेते समय अपने शब्दों पर एआईएमआईएम अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी का कहना है है कि हर कोई बहुत सारी बातें कह रहा है. मैंने सिर्फ जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन” कहा है. यह कैसे खिलाफ है. उन्होंने कहा कि अगर यह कहना गलत है तो संविधान में प्रावधान दिखाओ.