तेज रफ़्तार जगुआर की बाइक और 3 छात्राओं के साथ टक्कर, CCTV में कैद हुई घटना
Accident News : कर्नाटक के रायचूर में हादसे का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार जगुआर कार ने चार लोगों को टक्कर मार दी। इनमें 3 लड़कियां और एक बाइक सवार युवक शामिल है। पुलिस के मुताबिक, टक्कर से एक लड़की उछलकर 20 फीट दूर जाकर गिरी। वहीं, दूसरी लड़की सड़क किनारे गिर गई। राहत की बात यह रही कि सभी को मामूली चोटें आई हैं। हादसा 18 जुलाई को हुआ था, लेकिन इसका फुटेज अब सामने आया है। पास की दुकान में लगे CCTV में यह रिकॉर्ड हो गया था।
रायचूर में श्रीराम मंदिर के पास एक बाइक सवार ने अचानक यू-टर्न लिया। पीछे से तेज रफ्तार में आ रही जगुआर कार पहले बाइक से टकराई, फिर सड़क किनारे पैदल जा रही 3 लड़कियों को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद कार ड्राइवर घायलों की मदद करने की बजाय मौके से फरार हो गया। हादसे में दो स्टूडेंट्स और बाइक ड्राइवर को चोटें आईं।
कार ड्राइवर और बाइक राइडर के लाइसेंस सस्पेंड होंगे
कार और बाइक को जब्त कर लिया गया है। कर्नाटक के ट्रैफिक एंड रोड सेफ्टी के एडिशनल डायरेक्टर जनरल आलोक कुमार ने बताया कि कार ड्राइवर और बाइक राइडर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। दोनों का ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड किया जाएगा।