Sun. Jul 6th, 2025

Vice President mimicry case: भारी पड़ी जगदीप धनखड़ की मिमिक्री, TMC सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ दिल्ली

Vice President mimicry case: संसद के अंदर शुरू हुआ विवाद मंगलवार को संसद भवन के बाहर विपक्षी सांसदों की ओर से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के रूप में जारी रहा।

Vice President mimicry case: संसद की सुरक्षा की सेंध मामले पर मंगलवार को संसद की दोनों सदनों में विपक्षी सांसद हंगामा कर रहे थे। इस पर लोकसभा और राज्यसभा के 49 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। निलंबन के विरोध में विपक्षी दलों के सांसद संसद के नए भवन के ‘मकर द्वार’ पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने न सिर्फ उपराष्ट्रपति का माखौल बनाया, बल्कि उनकी मिमिक्री भी की। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी टीएमसी नेता की मिमिक्री का वीडियो बनाते देखे गए।

वहीं, इस घटना के बाद जहां डिफेंस कॉलोनी थाने में वकीलों ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी तरफ खुद उपराष्ट्रपति ने कांग्रेस नेता के इस हरकत को गिरने का हद बताया है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि जांच के दौरान अगर ऐसा कोई भी आधार मिलता है तो सांसदों की गिरफ्तारी हो सकती है।

आज हमें सबसे गिरा हुआ स्तर देखने का मौक़ा मिला- उपराष्ट्रपति
टीएमसी सांसद की अपनी मिमिक्री उतारे जाने की घटना पर पीड़ा व्यक्त करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा क‍ि आज हमें सबसे गिरा हुआ स्तर देखने का मौक़ा मिला है। सोचिए कि मेरे दिल पर क्या गुजर रही होगी, जब एक सांसद (कल्याण बनर्जी) द्वारा उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाया जा रहा था और आपके एक वरिष्ठ नेता (राहुल गांधी) वीडियोग्राफी कर रहे थे। इसमें मुझ पर व्यक्तिगत हमला किया जा रहा था। यह एक किसान और एक समुदाय का अपमान मात्र नहीं है, यह राज्यसभा के सभापति के पद का निरादर है और, वह भी एक ऐसी राजनीतिक पार्टी के सदस्य द्वारा जिसने इतने लंबे समय तक शासन किया हो।

कांग्रेस पार्टी ने शेयर किया था वीडियो
राज्यसभा के दोबारा शुरु होने पर जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम खड़े हुए तो उपराष्ट्रपति ने उन्हें टोकते हुए अपनी बात रखी। उपराष्ट्रपति ने इस तरह की घटनाओं को गंभीर मसला बताते हुए कहा कि चिदम्बरम जी, आपकी पार्टी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला था, जिसे बाद में हटा लिया गया, यह शर्मनाक है।

आपने मुझे अपमानित करने, मेरा अपमान करने, एक किसान के रूप में मेरी पृष्ठभूमि का अपमान करने, एक जाट के रूप में मेरे पद का अपमान करने, सभापति के रूप में मेरे पद का अपमान करने के लिए (कांग्रेस) पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता के ‘एक्स’ हैंडल का इस्तेमाल किया गया। मैंने सदन स्थगित कर दिया है। लोगों के मन में इस संस्था के खि‍लाफ किस तरह की प्रतिक्रिया है, इसका अंदाज़ा आपको नहीं है और आज हमें इसका सबसे निचला स्तर देखने का मौका मिला है।

सोचिये मेरे दिल पर क्या गुजर रही होगी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की हरकत पर नाराजगी जताते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि पी चिदम्बरम आप बहुत वरिष्ठ सदस्य हैं। सोचिये कि मेरे दिल पर क्या गुजर रही होगी, जब आपके एक वरिष्ठ नेता, एक सांसद द्वारा सभापति का मजाक उड़ाने की वीडियोग्राफी कर रहे थे, जिसमें मुझ पर व्यक्तिगत हमला किया जा रहा था। यह राज्यसभा के सभापति के पद का निरादर है। राज्यसभा में इस दौरान कुछ सांसद अपनी सीट से खड़े हो गए। वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है क‍ि जगदीश धनखड़ के मुद्दे पर घमंडिया गठबंधन माफी मांगे।

जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
इस पूरे मामले पर संसदीय मामलों के जानकार मानते हैं कि यह घटना सदन के बाहर की है और अगर श‍िकायत पर कार्रवाई हुई तो ग‍िरफ्तारी संभव है। हालांक‍ि पुल‍िस से जो शिकायत दर्ज कराई गई है उसमें अभी सिर्फ टीएमसी सांसद का ही जिक्र किया है। राहुल गांधी का नाम अभी इसमें नहीं है। इसलिए ये कहना की उनकी भी गिरफ्तारी हो सकती है जल्दबाजी होगा। वहीं, मामले की जांच कर रहे दक्षिणी दिल्ली पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि वकीलों की ओर से शिकायत दी गई है। मामला नई दिल्ली जिले का है प्रारंभिक जांच के बाद शिकायत प्राप्त हो गई है और नई दिल्ली जिला पुलिस को भेज दी गई है।

About The Author