Mon. Sep 15th, 2025

Jagdalpur Accident: दलपत सागर तालाब में कार गिरने से तीन युवकों की मौत,पानी के प्रेशर से लॉक हुआ दरवाजा

Jagdalpur Accident:

Jagdalpur Accident: पुलिस के अनुसार कार तेज रफ्तार होने से तालाब की गहराई वाली जगह तक जा पहुंची।जिससे कि युवकों को बाहर निकलने का मौका नही मिला।

Jagdalpur Accident रायपुर। जगदलपुर के प्रसिद्ध दलपत सागर तालाब में गुरुवार की रात एक तेजगति की कार अनियंत्रित होकर जा गिरी। कार में सवार तीन युवकों की मौत डूबने से हो गई।

पुलिस के अनुसार कार तेज रफ्तार होने से तालाब की गहराई वाली जगह तक जा पहुंची। जिससे कि युवकों को बाहर निकलने का मौका नही मिला। वे तीनों अंदर फंसे रह गए। संभवत कार का सेंट्रल लॉक लगा रहा होगा। मृतकों की पहचान कर ली गई है। एक रायपुर गोंदवारा स्थित अनुग्रह रेसीडेंसी का देवदत्त होता है। दूसरा भिलाई निवासी अनुराग मसीह बताया गया है। तीसरा युवक कोलकाता का सौहेल राय है। तीनों युवक नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील प्लांट में नौकरी करते थे।

पुलिस के अनुसार कार तालाब में गिरते ही लॉक हो गई। इसके चलते तीनों बाहर नही आ पाए और डूबने से मौत हो गई। तीनों दोस्त देर रात धरमपुरा में भोजन कर दलपत सागर तालाब रोड से होकर शहर की ओर आ रहे थे। इसी बीच राम मंदिर पार करते ही चालक ने कार की स्टेरिंग से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी तालाब में जा गिरी। कार के अंदर बंद युवकों का दम घुट गया। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है। एनएमडीसी में हादसे की सूचना के बाद माहौल गमगीन हो गया। हादसे की सूचना वहां से गुजर रहे लोगों ने देखी तब पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने क्रेन लेकर पहुंची। तीनों के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट आई है। यानी किसी ने सीट बेल्ट नहीं बांधा था।

(लेखक डा. विजय)

About The Author