Jagannath Rath Yatra 2025: बेकाबू हाथी, सांप का दंश और बेतहाशा भीड़… जगन्नाथ रथ यात्रा में 3 जगह भगदड़

Jagannath Rath Yatra 2025: जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान देशभर में तीन जगहों पर भगदड़ की घटनाएं हुईं. इनमें गुजरात के अहमदाबाद में रथ यात्रा में हाथी बेकाबू हो गया. वहीं बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर में सांप की दहशत से 11 लोग घायल हो गए, जबकि पुरी जगन्नाथ में रथ यात्रा के दौरान भगदड़ से 70 श्रद्धालु घायल हो गए.
Jagannath Rath Yatra 2025: ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान अत्यधिक भीड़ के कारण भगदड़ मचने से 70 श्रद्धालु घायल हो गए. इन घायलों को पुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है. बता दें कि पुरी के साथ देश के कोने-कोने में ये रथ यात्रा निकाली जाती है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. आज पुरी के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर और गुजरात के अहमदाबाद में भी भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए, जिससे कई श्रद्धालु घायल हो गए.
सबसे पहले बात करें गुजरात के अहमदाबाद की तो यहां भी भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई. अहमदाबाद में रथ यात्रा के दौरान खड़िया गोलावद के पास लोगों की भीड़ देखकर हाथी बेकाबू हो गया, जिससे अफरातफरी मच गई. चिड़ियाघर अधीक्षक समेत टीम मौके पर पहुंची और गजराज को डॉक्टरों की टीम ने इंजेक्शन देकर काबू में कर लिया. बेकाबू हाथी को काबू में करने के बाद उसे बांधकर रथ यात्रा के किनारे ले जाया गया. रथ यात्रा के दौरान एक युवक घायल हो गया. घायल युवक को 108 एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
वहीं भगदड़ की दूसरी घटना पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में हुई. यहां के महिषादल का 250 साल पुराना रथ निकाला जा रहा था. आज पहली बार इस रथ को खींचते समय करीब 11 लोग घायल हो गए. घायलों को बसुलिया ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से दो की हालत गंभीर है. दोनों का इलाज तामलुक मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घायलों में से एक को सांप ने भी काट लिया था.
सांप की दहशत से 11 लोग हुए घायल
महिषादल की यह रथ यात्रा क्षेत्र के लोगों के लिए एक विशेष महत्व रखती है. आज पूरे दिन बारिश होती रही. सड़क कीचड़ से सनी हुई थी. भीड़ रस्सी खींचने के लिए दौड़ रही थी. इसी बीच अचानक धक्का-मुक्की शुरू हो गई और लोग फिसल कर गिर पड़े. इनमें से एक महिला के पैर में सांप फंस गया. हादसे में करीब 11 लोग घायल हो गए. घायलों में ज्यादातर महिलाएं हैं.
हालांकि, विधायक तिलक कुमार चक्रवर्ती ने कहा कि इतने बड़े आयोजन के दौरान छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है. एक व्यक्ति के माथे पर गंभीर चोट लगी थी. एक महिला को सांप ने काट लिया था. बाकी सब ठीक हैं. सभी का इलाज चल रहा है. कोई चिंता की बात नहीं है.
पुरी में भी रथ यात्रा में मची भगदड़, 70 घायल
वहीं तीसरी घटना भगवान जगन्नाथ के शहर पुरी में ही घटी. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को जगन्नाथ रथ यात्रा निकल रही थी. गजपति दिव्यसंघदेव के महल के पास बड़ी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे. पुरी पुलिस-प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटा था, लेकिन भीड़ बढ़ती ही जा रही थी. रथ यात्रा के दौरान ही अचानक श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. श्रद्धालु एका-एक भागने लगे, जिससे कुछ लोग बेहोश होकर वहीं गिर पड़े.
भगदड़ में 70 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए पुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा. वहीं पुलिस-प्रशासन ने भी स्थिति को नियंत्रित कर लिया और रथ यात्रा आगे को ओर प्रस्थान कर गई. इससे पहले पुरी में साल 2024 में भी भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान भगदड़ मच गई थी. भगदड़ में दम घुटने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी. उस हादसे को देखते हुए प्रशासन ने तगड़े इंतजाम किए थे, लेकिन फिर भी इस बार भगदड़ जैसे हालात हो गए.