Jaat Controversy: सनी देओल की ‘जाट’ से हटाए गए विवादित सीन; भारी हंगामे के बाद मेकर्स ने मांगी माफी

Jaat Controversy: फिल्म ‘जाट’ को लेकर मचे भारी विवाद के बाद मेकर्स ने फिल्म से विवादित सीन हटा दिए हैं। मेकर्स ने अपनी गलती मानते हुए दर्शकों से माफी भी मांगी।
Jaat Controversy: सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर बॉलीवुड फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसके बाद से ही ये विवादों में घिर गई। जाट में एक सीन को लेकर बवाल मचा था जो अब मेकर्स ने फिल्म से हटा दिया है। भारी विवाद के बाद मेकर्स ने फिल्म से विवादित सीन हटाते हुए लोगों से माफी मांगी है।
दरअसल, 18 अप्रैल को अभिनेता सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ-साथ फिल्म ‘जाट’ के निर्देशक और पूरी टीम पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था। ईसाई समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि फिल्म में चर्च के अंदर गाली-गलौच और धमकी भरे शब्दों वाले डायलॉग बोले गए, जो एक पवित्र मंच की प्रतिष्ठा का अपमान है। पंजाब में स्टार्स और मेकर्स के खिलाफ पुलिस में शिकायतें तक दर्ज हुईं। अब ‘जाट’ के प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म से विवादित सीन्स हटाते हुए दर्शकों से माफी मांगी है और कहा है कि उनका ‘इरादा किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।’