CG Weather Update : ठंड का ‘थर्ड डिग्री’ टॉर्चर इस दिन से होगा शुरू, इतने तक गिरा पारा
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/11/thand-1-1024x576.jpeg)
CG Weather Update : मौसम की करवट जारी है। शनिवार को दिनभर बादल छाए रहे।
मौसम की करवट जारी है। शनिवार को दिनभर बादल छाए रहे। शाम से ही हल्की ठंडक का भी अहसास हुआ। हालांकि दिन और रात दोनों का ही तापमान बढ़ते क्रम में बना हुआ है। दिन का पारा दो डिग्री की वृद्धि के साथ 31.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य पर 17 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। विक्षोभ द्रोणिका प्रभाव की वजह से हवा की दिशा पूर्ववत पूर्वी बने रहने और नमी की मात्रा बढ़ने की संभावना है।
इसके कारण प्रदेश में न्यूनतम में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को दुर्ग जिले के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा बादल अभी कुछ दिन छाए रहेंगे। बादलों के हटने के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट का क्रम शुरू होगा। दिसंबर मध्य तक सर्दी बढ़ जाएगी। अभी ठंडक बहुत अधिक नहीं है, इसलिए ट्विनसिटी के बाजारों में लगी गर्म कपड़ों की दुकानों पर भी ग्राहक कम पहुंच रहे हैं। दिसंबर की शुरुआत से इनकी भी बिक्री में इजाफा होगा।