Wed. Jul 2nd, 2025

छत्तीसगढ़ में 108 एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली कंपनी पर IT की छापेमारी

आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ में 108 एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। विभाग के 8-10 अधिकारी कंपनी के ऑफिस और संचालक धर्मेंद्र सिंह के घर समेत कई स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में 108 एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली कंपनी के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। आयकर विभाग के 8 से 10 अधिकारी अवंती विहार स्थित कंपनी के ऑफिस, संचालक धर्मेंद्र सिंह के घर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं।

आईटी अधिकारी इस दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच कर रहे हैं। इसके अलावा कंपनी के खिलाफ जमीन खरीदी-बिक्री में भी गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हुई है।

About The Author