Sat. Jan 3rd, 2026

IT Raids : DMK सांसद के घर दूसरे दिन छापेमारी जारी, रिश्तेदारों समेत 40 ठिकानों पर हो रही कार्रवाई

dmk

IT Raids : DMK सांसद जगतरक्षकन के कांचीपुरम के देवरियामबक्कम और इलायानारवेलूर स्थित ठिकानों और वालाजाबाद में उसके चचेरे भाई कुप्पन की दो शराब की भट्टियों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है।

IT Raids : तमिलनाडु में DMK सांसद जगतरक्षकन के घर पर दूसरे दिन इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है। IT Raids आयकर विभाग सांसद के रिश्तेदारों के घर समेत 40 ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही है। डीएमके सांसद जगतरत्सकन पर यह कार्रवाई कर चोरी मामले में की जा रही है। बता दें कि जगतरक्षकन के कांचीपुरम के देवरियामबक्कम और इलायानारवेलूर स्थित ठिकानों और वालाजाबाद में उसके चचेरे भाई कुप्पन की दो शराब की भट्टियों की कल से तलाशी की जा रही है।

बता दें कि एस जगतरक्षकन के चेन्नई स्थित आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। उनके घर के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा उनके दफ्तर, होटल, स्कूल और अस्पतालों समेत 40 प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग एक साथ तलाशी अभियान चला रही है।

 

About The Author

Happy New Year 2026!