IT Raid In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री के ठिकानों पर छापा, रायपुर-दुर्ग में बड़े कारोबारी ये यहां भी दी दबिश
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-31-at-11.10.03-AM-1024x576.jpeg)
IT Raid In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आयकर विभाग ने छापा मारा है। आयकर विभाग ने बुधवार सुबह पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat) के अंबिकापुर स्थित आवास सहित रायपुर, भिलाई के बड़े बिल्डर और कारोबारी के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी है।
रायपुर। IT Raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आयकर विभाग ने छापा मारा है। आयकर विभाग ने बुधवार सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित आवास पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। आयकर विभाग की टीम में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 10 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं। आयकर की टीम घर के अंदर दस्तावेजों की जांच कर रही है।
खबरों के अनुसार आयकर विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी व उनके बेटे चैतन्य बघेल के रियल स्टेट में पार्टनर पप्पू बंसल के ठिकानों पर भी छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि आयकर की टीम पप्पू बंसल के खुर्सीपार भिलाई स्थित निवास पर दस्तावेजों की जांच कर रही है।
रायपुर और दुर्ग-भिलाई में भी आयकर विभाग का छापा
इधर, आयकर विभाग की टीम ने रायपुर, भिलाई के बड़े बिल्डर और कारोबारी के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी है। आयकर की टीम ने भिलाई के अजय चौहान के इंपीरियल रिसोर्ट में सुबह 5 बजे से छापा मारा है। इनकम टैक्स के 5 अफसर यहां पहुंच कर पूछताछ कर रहे हैं। अजय चौहान के कर्मचारियों के मोबाइल आईटी के अफसरों ने अपने पास रख लिए हैं और जांच कर रहे हैं। बता दें अजय चौहान भिलाई के रियल स्टेट में बड़ा नाम है। इनके द्वारा भिलाई दुर्ग सहित कई स्थानों पर काफी बड़े प्रोजेक्ट बनाए जा रहे हैं।