Ganesh Visarjan 2023 : झांकी शनि को, तैयारी पूर्ण 600 जवान तैनात, ड्रोन से निगरानी

Ganesh Visarjan 2023 :
Ganesh Visarjan 2023 : झांकी देखने 4-5 लाख लोगों के उमड़ने का अनुमान है
Ganesh Visarjan 2023 : रायपुर। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम ने गणेश विसर्जन झांकी को लेकर तैयारी Ganesh Visarjan 2023 को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। झांकी वाले मार्ग का ततसंदर्भ में प्रशासन निरीक्षण करते आवश्यक व्यवस्था कर रही है। झांकी कल 30 सितंबर शनिवार को शाम निकलेगी। झांकी देखने 4-5 लाख लोगों के उमड़ने का अनुमान है। मार्ग पर 600 से अधिक पुलिस जवान, अधिकारी तैनात रहेंगे।
झाकियां 100 के करीब होगी
विसर्जन झांकियों 100 के करीब होगी। लिहाजा शारदा चौक से पहली झांकी यथासंभव शाम 6:30 बजे रवाना कर दी जाएगी। जिसके उपरांत क्रमानुसार दूसरी समितियां आगे बढ़ेगी। पुलिस, जिला प्रशासन ने झांकी मार्ग पर बीच-बीच में बनाए जाने वाले स्वागत मंचों की सूची जुटा ली है। इसी तरह रास्ते में लगने वाले खान पान संबंधित स्टालों बारे में जानकारी ली गई है। मार्ग में पड़ने वाले संबंधित इलाकों के थाना प्रभारियों से निगरानी सुधा बदमाश की धरपकड़, खोज खबर लेने, जरूरी हुआ तो अंदर करने, उन्हें रोज थाने पहुंच हाजिरी देने तीन दिन पूर्व कह दिया गया है। घटनाक्रमों के लिए सीधे थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे। लिहाजा सुरक्षा संबंधी एहतियात बरती जा रही है। पूरा मार्ग 6 थानों मौदहापारा, गोल बाजार, कोतवाली, पुरानी बस्ती, आजाद चौक, डीडी नगर थाना अंतर्गत हैं
दर्जनों मार्गों को बेरीकेट्स लगाकर बंद करने की व्यवस्था की जा रही
मार्ग के मध्य दर्जनों पूरक मार्ग गलियां है जिन्हें बेरीकेट्स लगाकर बंद करने की व्यवस्था की जा रही है। इस मामले में निगम एवं लोक निर्माण विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है। उधर धुमाल, डीजे, बैंड वालों की सूची भी बन गई हैं। जिन्हें समितियाें के माध्यम से स्पष्ट निर्देश है कि झांकी के दौरान नशा न करें। साथ ही डीजे, धुमाल,एक तय पैरामीटर तक ही वादन करें। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
झांकी मार्गों पर स्थित जर्जर भवनों के मालिकों को स्पष्ट निर्देश
झांकी मार्गों पर स्थित जर्जर भवनों के मालिकों को स्पष्ट निर्देश है कि वे छतों- बालकनियों का प्रयोग न तो खुद करें और न ही पास पड़ोस वालों या जानकारों परिचितों को चढ़ने दें। अन्यथा कार्रवाही होगी। पुलिस प्रशासन ने झांकी देखने पहुंचने वालों से आग्रह किया है कि खासकर महिलाओं से कि वे समूह में रहें। आभूषण पहनकर भीड़ में न जाए। बच्चों को सम्हाल कर रखे। छोटे दुधमुंहे बच्चों को लेकर न आए। अधिक पैसे या पर्स लेकर भीड़ में न जाए। बदमाशों के बारे में खबर दें। महिला पुलिस भी झांकी में ड्यूटी पर रहेगी। बदमाशों, उठाई गिरी, मारपीट, गुंडागर्दी। झड़प, छेड़छाड़ करने वालों की धरपकड़ के लिए ड्रोन भी तैनात रहेंगे। जिसमें बदमाशों पर सतत निगाह (नजर) रहेगी। पुलिस- प्रशासन की कोशिश प्रयास है कि झांकियां शनिवार शाम शुरू होकर दूसरे दिन रविवार दोपहर तक महादेव घाट पहुंच विसर्जन कुण्ड में प्रतिमाएं विसर्जित कर दें। अनुमान है कि झांकी देखने 4-5 लाख लोगों की भीड़ पूरे रास्ते उमड़ सकती है।
(लेखक डॉ विजय )