Gold Loan लेना आसान: RBI के नए नियम से फाइनेंस कंपनियों के बढ़े शेयर, 1 लाख के सोने पर मिलेगा इतना लोन

RBI ने शुक्रवार को गोल्ड लोन पर LTV रेशियो 75% से बढ़ाकर 85% कर दिया है। इससे मुथूट, मणप्पुरम और IIFL फाइनेंस के शेयरों में 7% तक उछाल आया। जानें नए नियमों का असर।
विज्ञापन
Gold Loan New RBI Rules : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए नियम से गोल्ड लोन इंडस्ट्री को जबरदस्त बूस्ट मिला है। RBI ने शुक्रवार (6 जून 2025) को हुई बैठक में 2.5 लाख रुपए तक के गोल्ड लोन पर लोन-टू-वैल्यू (Loan-to-Value: LTV) रेशियो 75% से बढ़ाकर 85% कर दिया है। इससे कर्ज लेने वालों को बड़ी राहत की उम्मीद है। अब वह कम सोने पर अधिक कर्ज ले सकेंगे।
फाइनेंस कंपिनयों के शेयर चढ़े
RBI के इस फैसले का बाजार में सीधा असर देखने को मिल रहा है। मुथूट फाइनेंस के शेयर 7% तक, मणप्पुरम फाइनेंस में 5.64% और IIFL फाइनेंस में 5.20% तक की उछाल दर्ज की गई।
नए नियमों से ज्यादा लोन, प्रक्रिया भी असान
RBI के नए नियमों के अनुसार, आपके पास यदि 1 लाख रुपए का सोना है, तो बैंक 85,000 रुपए तक लोन दे सकेंगे। पहले यह सीमा 75,000 रुपए थी। वहीं 2.5 लाख तक के लोन पर क्रेडिट अप्रेजल की आवश्यकता नहीं होगी। यानी लोन जल्दी मिलेगा और प्रक्रिया सरल होगी।
किस कंपनी के शेयर कितने चढ़े?
कंपनी
शेयर में वृद्धि (%)
मुथूट फाइनेंस
7%
मणप्पुरम फाइनेंस
5.64%
IIFL फाइनेंस
5.20%
सरकार और RBI की रणनीति
वित्त मंत्रालय पहले ही RBI को सुझाव दे चुका था कि छोटे गोल्ड लोन (2 लाख तक) को सख्त नियमों से छूट दी जाए। ताकि ग्रामीण और छोटे कर्जदारों को आसानी हो। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि यह कदम गोल्ड लोन सेक्टर में पारदर्शिता और लचीलापन बढ़ाएगा। सोमवार तक फाइनल गाइडलाइंस जारी कर दी जाएंगी।
क्या होता है LTV (Loan to Value) रेशियो?
LTV वह अनुपात है जो दर्शाता है कि आपके गोल्ड की वैल्यू के मुकाबले आपको कितना लोन मिलेगा। यानी आपके पास यदि 1 लाख का सोना है तो 85,000 रुपए तक लोन मिल सकेगा। इसी को लोन टू वैल्यू कहेंगे। पहले ये 75,000 रुपए था।