Israel Iran War : इज़राइल ने किया ईरान पर हमला, तेहरान समेत 3 एयरपोर्ट पर सेवाएं सस्पेंड
Israel Iran War : ईरान पर इजरायल के मिसाइल और ड्रोन अटैक की खबरों ने तीसरे विश्व युद्ध की आशंका को बढ़ा दिया है। यह हमला एयरपोर्ट के पास किया गया है।
Israel Iran War : ईरान और इजरायल के बीच महायुद्ध का संकट गहराने लगा है। इजरायल द्वारा ईरान पर मिसाइल और ड्रोन अटैक की खबरों ने तीसरे विश्व युद्ध की आशंका सताने लगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ईरान के इस्फहान शहर में शुक्रवार तड़के तेज धमाके की आवाजें सुनाई दीं। इसी शहर में ईरान का एक बड़ा परमाणु संयंत्र है और बताया गया कि इजरायल ने इसी संयंत्र को निशाना बनाकर हमला किया था। इस हमले को लेकर ईरान या इजरायल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान तो नहीं आया है, लेकिन अमेरिका ने इन हमलों की पुष्टि की है। हालांकि ईरान की अर्द्ध सरकारी समाचार एजेंसी तस्नीम ने इन हमलों को गलत करार दिया है और बताया कि इस्फहान का परमाणु संयंत्र पूरी तरह सुरक्षित हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ईरान के कई हवाईअड्डों पर उड़ानें कैंसिल कर दी गई है। वहीं तेहरान, इस्फहान और शिराज एयरपोर्ट की सेवाएं रोक दी गई। हैं। इसके अलावा ईरान ने अलग-अलग प्रांतों में लगेे एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया है। बता दें कि इस्फहान प्रांत में ईरान की कई परमाणु ठिकाने मौजूद हैं। ईरान के बहुप्रतीक्षित परमाणु कार्यक्रम नाटान्ज भी इस्फहान प्रांत में ही स्थित है।
उड़ानें की गई कैंसिल
ईरान के कई हवाईअड्डों पर उड़ानें कैंसिल कर दी गई है। वहीं तेहरान, इस्फहान और शिराज एयरपोर्ट की सेवाएं रोक दी गई। हैं। इसके अलावा ईरान ने अलग-अलग प्रांतों में लगेे एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया है। बता दें कि इस्फहान प्रांत में ईरान की कई परमाणु ठिकाने मौजूद हैं। ईरान के बहुप्रतीक्षित परमाणु कार्यक्रम नाटान्ज भी इस्फहान प्रांत में ही स्थित है।
मिसाइल अटैक की ख़बरों को किया ख़ारिज
इस बीच ईरान ने इजराइल की मिसाइल अटैक की खबरों को खारिज कर दिया है। इजराइली अखबार टाइम्स ऑफ इजराइल ने बताया कि ईरानी स्पेस एजेंसी के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर कहा कि ईरान ने इजराइल के कई ड्रोन्स को मार गिराया है। ईरानी लोकल मीडिया तस्नीम न्यूज ने दावा किया कि इस्फहान शहर में मौजूद न्यूक्लिर ठिकाने पूरी तरह सेफ हैं।