Wed. Jul 2nd, 2025

Israel-Iran War; इजराइल पर हिजबुल्लाह ने दागे 50 रॉकेट,पश्चिम एशिया में तनाव गहराया

Israel-Iran War;

Israel-Iran War; हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनिये की हत्या का बदला लेने की ईरान की धमकी के बीच लेबनान ने इजराइल पर दर्जनों रॉकेट दागे हैं।

Israel-Iran War रायपुर। हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनिये की हत्या का बदला लेने की ईरान की धमकी के बीच लेबनान ने इजराइल पर दर्जनों रॉकेट दागे हैं। जिन्हें इजरायल के आयरन डोम एन्टी मिसाइ सिस्टम ने हवा में (रॉकेट को) नष्ट कर दिया।

लेबनान के हमले के बाद पश्चिम एशिया में अब तनाव और गहरा गया है। ये हमले ईरान समर्थक आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह की तरफ से किए गए। इसके जवाब में इजरायल ने दक्षिणी लेबनान के मरजायून इलाके के एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया।

इजरायली सुरक्षा बलों ने बताया है कि लेबनान की तरफ से करीब 50 रॉकेट दागे जाने का पता चला है। हालांकि अधिकांश इजरायली वायु रक्षा प्रणाली आयरन डोम के कारण नाकाम कर दिए गए। इस बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा कि जैसे भी संभव हो और जो भी टिकट मिले उसे लेकर लेबनान छोड़कर लौट आए। ब्रिटेन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, स्वीडन, इटली, कनाडा, दक्षिण कोरिया आदि देशों ने भी अपने नागरिकों से लेबनान छोड़ने को कहा है। हनिये की मौत के बाद ईरान और सहयोगियों की तरफ से इजराइल पर जवाबी कार्रवाई की धमकी को देखते हुए पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर पहुंच गया है।

( लेखक डा. विजय)

About The Author