Sat. Jul 5th, 2025

Islamabad: हिंदुस्तान चांद पर, हमारे बच्चे गटर में गिरकर मर रहे- पाकिस्तान सांसद

Islamabad:

slamabad : पाकिस्तान में पीपीपी नेता बिलावल अली भुट्टो जरदारी और अन्य नेताओं बाद भारत की प्रशंसा करने वालों की सूची में अब एक और नाम का इजाफा (बढ़ोतरी) हो गया है।

Islamabad रायपुर। पाकिस्तान में पीपीपी नेता बिलावल अली भुट्टो जरदारी और अन्य नेताओं बाद भारत की प्रशंसा करने वालों की सूची में अब एक और नाम का इजाफा (बढ़ोतरी) हो गया है। वह है पाकिस्तान सांसद सैय्यद मुस्तफा कमाल। पाकिस्तानी संसद में एक बार फिर भारत की जय-जयकार सुनाई दी है और देश की लाचारी सामने आई है। पाकिस्तानी संसद में एक सांसद ने कहा है कि भारत चांद पर लैंड कर गया है, जबकि उनके बच्चे गटर में गिरकर मर जा रहे हैं।

सांसद सदस्य सैय्यद मुस्तफा कमाल ने पाक संसद में अपनी बात रखते हुए कहा कि भारत चांद पर लैंडिंग कर गया। उपलब्धियां हासिल करते हुए विश्व क्षितिज पर छाप छोड़ रहा है। उन्होंने करांची में अनिश्चित स्थिति के बीच की तुलना की कहा -हमारे यहां बच्चे गटर में गिरकर मर रहे हैं।

एक और नेता ने की थी भारत की तारीफ

सांसद सैय्यद मुस्तफा कमाल मुत्त हिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान के नेता है। उन्होंने नेशनल असेंबली (संसद) में बोलते हुए कहा आज करांची में हालत ये हैं कि जहां दुनिया चांद पर जा रही है, वहीं कराची में बच्चे गटर में गिरकर मर रहे हैं। उसी स्क्रीन पर खबर आ रही कि भारत चांद पर उतरा है और ठीक 2 सेकंड बाद उसी टीवी स्क्रीन पर खबर यह है कि करांची में खुले गटर में एक बच्चे की गिरकर मौत हो गई। उन्होंने कहा टीवी पर चलने वाली खबरों का अंतर बता रहा है कि दो पड़ोसियों में क्या अंतर है। उन्होंने करांची में ताजे पानी की कमी पर भी प्रकाश डाला।

पाकिस्तान की बदहाली पर दिखा गुस्सा

साथ एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि करांची में 70 लाख और पाकिस्तान में ढाई करोड़ से अधिक बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। उन्होंने कहा हमारे पास 48 हजार स्कूल है, लेकिन एक रिपोर्ट कहती है कि उनमें से 11हजार ‘भूतिया स्कूल’ (बंद) है। पाकिस्तान सांसद कमाल ने कहा स्कूल मत जाओ—- अगर हम सिर्फ इसी पर ध्यान केंद्रित करेंगे तो देश के नेताओं को भी ठीक से नींद भी नही मिलनी चाहिए। उन्होंने देश में आर्थिक परेशानी दूर करने ओवर हालिंग का भी आग्रह किया है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author