Sun. Jul 6th, 2025

Surajpur News : छात्रावास में अनियमितता, आक्रोशित ग्रामीणों ने जांच अधिकारी को बनाया बंधक

CG NEWS :छत्तीसगढ़। सूरजपुर जिले के खोड़ छात्रावास में अनियमितताओं की शिकायत पर जांच करने गए अधिकारी आदिवासी सहायक आयुक्त को आक्रोशित ग्रामीणों ने बंधक बना लिया।

ग्रामीणों के द्वारा छात्रावास में हो रहे अनियमितताओं को लेकर कई बार शिकायत किया गया। शिकायत के बावजूद जांच नहीं होने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। वहीं जांच के लिए छात्रावास पहुंचे आदिवासी सहायक आयुक्त विश्वनाथ रेड्डी को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। जिसके बाद बंधक बने सहायक आयुक्त को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाने बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे तब जाकर जांच अधिकारी को छुड़ाया जा सका।

ग्रामीणों का आरोप है कि, छात्रावास में भारी अनियमितताएं हैं,इन्ही अनियमितताओं के कारण छात्रावास में परोसा जा रहा खाना ग्रामीण बच्चों के लिए हानिकारक हो गया। छात्रावास का खाना खा कर एक बच्चे की तबियत भी बिगड़ी थी। मामले की शिकायत पर जाँच करने आदिवासी सहायक आयुक्त विश्वनाथ रेड्डी खोड़ के छात्रावास पहुंचे थे, जिसे ग्रामीणों ने बंधक बना लिया।

 

About The Author