Sat. Nov 29th, 2025

IPL Playoff Scenarios: अब 7 टीमों के बीच प्‍लेऑफ की जंग, जानें किस टीम को कितने मैच जीतने होंगे

IPL 2025 Playoff Scenarios: आईपीएल 2025 में 55 मैचों के बाद तीन टीमें प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं। अब सात टीमों के बीच प्‍लेऑफ की जंग होगी। आईये आपको इन सभी टीमों के समीकरण बताते हैं कि कौन सी टीम को अब कितने मैच जीतने होंगे?

IPL 2025 Playoff Scenarios: आईपीएल 2025 के ग्रुप स्‍टेज के 70 में से 55 मैच हो चुके हैं, लेकिन अभी तक प्‍लेऑफ की तस्‍वीर साफ नहीं हो सकी है। हालांकि तीन टीमें सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। अब सात टीमों के बीच प्‍लेऑफ की जंग देखने को मिलेगी। फिलहाल आरसीबी, पंजाब किंग्‍स, एमआई और जीटी टॉप-4 में हैं। जबकि डीसी, केकेआर और एलएसजी क्रमश: पांचवें, छठे और सातवें पायदान पर हैं। इन सातों टीमों को प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई करने के लिए कितने मैच जीतने होंगे और किसके क्‍या समीकरण हैं? आइये आपको विस्‍तार से बताते हैं।

RCB Playoff Scenario

आरसीबी ने 11 मैचों में 16 अंक और +0.482 के नेट रन रेट के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर जगह पक्की करने के लिए उसे एक और जीत की जरूरत होगी। अगर वह अपने तीन में से दो मैच जीतती है तो 20 अंक के साथ शीर्ष-2 में जगह बनाने और क्वालीफायर 1 में सीधे पहुंच सकती है। अब उसे एलएसजी, एसआरएच और केकेआर से मैच खेलने हैं।

PBKS Playoff Scenario

पंजाब किंग्‍स अपने 11 मैच में 15 अंक और +0.376 के नेट रन रेट से दूसरे नंबर पर है। वह अपने शेष तीन में से एक मैच जीतकर 17 अंक के साथ प्‍लेऑफ में क्वालीफाई कर सकती है। पंजाब के अगले तीन ग्रुप स्‍टेज मैच डीसी, एमआई और आरआर से हैं।

MI Playoff Scenario

मुंबई इंडियंस के 11 मैचों में 14 अंक और +1.274 का नेट रन रेट है। लगातार छह जीत के साथ एमआई का नेट रन रेट सबसे बेहतर है। 16 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए उन्हें 3 मैचों में से केवल 1 जीत की आवश्यकता है। यदि एमआई 3 में से 3 जीतती है तो शीर्ष पर रहते हुए क्वालीफायर 1 स्थान सुनिश्चित कर सकती है। एमआई के अगले तीन मैच अब जीटी, पीबीकेएस और डीसी से हैं।

GT Playoff Scenario

गुजरात टाइटंस 10 मैचों में 14 अंक और +0.867 के नेट रन रेट के साथ चौथे नंबर पर है। उसे 16 अंकों तक पहुंचने के लिए 1 जीत की आवश्यकता है। चार में से जीटी अगर तीन मैच जीतती है तो शीर्ष पर रहते हुए क्‍वालीफाई कर सकती है। अब उसे एमआई, डीसी, एलएसजी, और सीएसके से भिड़ना है।

DC Playoff Scenario

दिल्‍ली कैपिटल्‍स 11 मैचों के बाद 13 अंक और +0.362 के नेट रन रेट के साथ फिलहाल पांचवें पायदान पर है। वह अपने शेष तीन में से दो मैच जीतकर 17 अंकों के साथ प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई कर सकती है। अब उसे पंजाब किंग्‍स, गुजरात टाइटंस और एमआई से भिड़ना है।

KKR Playoff Scenario

केकेआर वर्तमान स्थिति में 11 मैच में 11 अंक और +0.249 के नेट रन रेट के साथ छठे नंबर पर है। वह अपने शेष तीनों मैच जीतकर 17 अंक के साथ प्‍लेऑफ में पहुंच सकती है। अगर वह दो मैच जीतकर 15 अंक हासिल करती है तो उसे अन्‍य टीमों के मैचों पर निर्भर रहना होगा। अब उसे सीएसके, एसआरएच और आरसीबी के खिलाफ मैच खेलने हैं।

LSG  Playoff Scenario

लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो फिलहाल वह 11 मैच में 10 अंक और -0.469 के नेट रन रेट के साथ सातवें पायदा पर है। अब उसे यहां अपने शेष तीनों मैच जीतने होंगे और वह भी बेहतर नेट रन रेट के साथ।  उसे अब अपने अगले मैचों में आरसीबी, जीटी और एसआरएच से भिड़ना है।

About The Author