IPL 2024 : शिमरोन हेटमायर पर गिरी गाज, BCCI ने ठोका भारी जुर्माना
IPL 2024 : राजस्थान के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर पर जुर्माना ठोका गया है। उन पर IPL की आचार संहिता उल्लंघन के चलते कार्रवाई की गई है।
IPL 2024 : चेन्नई : सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स का सफर IPL 2024 में समाप्त हो गया। शुक्रवार को क्वालिफायर-2 में हैदराबाद ने राजस्थान को 36 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली। इस मैच के बाद BCCI ने राजस्थान के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर पर जुर्माना लगा दिया है। बता दें कि उन पर IPL की आचार संहिता उल्लंघन के चलते कार्रवाई की गई है।
गुस्सा दिखाना पड़ा भारी
अभिषेक शर्मा द्वारा डाले गए पारी के 14वें ओवर में आउट होने के बाद हेटमायर ने गुस्से में विकेट पर बल्ला मारने की कोशिश की थी। वह इस मुकाबले में 10 गेंद में सिर्फ 4 रन ही बना पाए थे। बता दें कि इस मुकाबले में राजस्थान को 36 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद हैदराबाद ने 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान 7 विकेट गवाकर 139 रन ही बना सकी।
लगाया गया भारी जुर्माना
मैच के बाद BCCI ने शिमरोन हेटमायर पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया। BCCI की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि राजस्थान के बल्लेबाज ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। BCCI ने कहा, “राजस्थान रॉयल्स के शिमरोन हेटमायर पर 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के क्वालीफायर 2 के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।”