IPL 2024 : RCB ने गुजरात को 4 विकेटों से दी मात, बेहतर रनरेट के चलते अंकतालिका पर हासिल किया ये स्थान

IPL 2024 : IPL के 52वें मैच में RCB ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेटों से मात दे दी। इसके ज़रिये RCB ने अब अंकतालिका पर सातवां स्थान प्राप्त कर लिया है।
IPL 2024 : बेंगलुरु : IPL के 2024 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से हुई। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चिन्नास्वामी के मैदान पर बेंगलुरु में खेला गया। मैच की शुरू होने से पहले टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की पूरी टीम 147 रन बनाकर ऑलआउट हुई। RCB ने 6 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। GT के 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु ने तेज शुरुआत की। कप्तान फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 92 रन की साझेदारी की। फाफ डुप्लेसिस 64 रन की पारी खेली। हालांकि, अगले 31 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिए। विराट कोहली अर्धशतक से चूक गए और 42 रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक 21 रन और स्वप्निल सिंह 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसी के अर्धशतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को चार विकेट से हरा दिया।
अंकतालिका पर हासिल किया ये स्थान
इस जीत से RCB 11 मैचों में आठ अंक के साथ सातवें स्थान पर है और तकनीकी तौर पर प्लेआफ की दौड़ से बाहर नहीं हुई है। डुप्लेसी और कोहली ने पावरप्ले में 92 रन जोड़े जिसमें 10 चौके और सात छक्के शामिल थे। कोहली ने तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को पहले ही ओवर में दो छक्के लगाये। डुप्लेसी ने बायें हाथ के तेज गेंदबाज जोश लिटिल को दूसरे ओवर में तीन चौके और एक छक्के समेत 20 रन निकाले। अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे स्पिनर मानव सुतार भी कुछ नहीं कर सके। कोहली ने सुतार को लगातार दो छक्के लगाये।
गुजरात टाइटंस प्लेइंग 11: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग 11: विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, करन शर्मा, स्वप्रिल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजयकुमार वैशाक।