IPL 2024 : बारिश ने दिलाया प्लेऑफ का टिकट, गुजरात के खिलाफ मैच हुआ रद्द

IPL 2024 : बारिश ने सनराइजर्स हैदराबाद को IPL के प्लेऑफ का टिकट दिला दिया। बारिश के कारण हैदराबाद और लखनऊ का मैच रद्द हो गया।
IPL 2024 : हैदराबाद : IPL 2024 में 66वें लीग मुकाबले में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद और शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के बीच होना था, लेकिन हैदराबाद में खराब मौसम की वजह से ये मैच रद्द करने का फैसला लिया गया, जिसके बाद दोनों ही टीमों को 1-1 अंक दे दिया गया। हैदराबाद की टीम जहां अब इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब हो गई है तो वहीं गुजरात टाइटंस की टीम ने सीजन का अंत 14 मैचों में 5 जीत और 7 हार के साथ किया है। इस सीजन अब तक तीन टीमें प्लेऑफ के लिए अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं।
नहीं हो पाया टॉस
बारिश के कारण हैदराबाद और गुजरात के मैच में टॉस भी नहीं हो पाया। बता दें कि एक समय बारिश रुकने के बाद अंपायरों ने रात आठ बजे टॉस और 8:15 से मैच शुरू करने का फैसला किया था। लेकिन टॉस के समय से पहले ही फिर बारिश आ गई। इसके बाद लगातार बारिश के चलते अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला किया। वहीं, गुजरात का यह लगातार दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है। इससे पहले उसका कोलकाता के खिलाफ भी मैच रद्द हुआ था। उससे पहले कोलकाता और मुंबई के बीच मुकाबला भी बारिश से प्रभावित रहा था। वह मैच दो घंटे 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ था और 16-16 ओवर का हुआ था।
लम्बे समय के बाद प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद
साल 2020 के बाद हैदराबाद ने प्लेऑफ में जगह बनाई है, जबकि टीम ने कुल सातवीं बार प्लेऑफ का टिकट कटाया है। हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने से दिल्ली कैपिटल्स दौड़ से बाहर हो गई है। दिल्ली के 14 मैचों में 14 अंक हैं और उसके सभी मैच खत्म हो गए हैं। वह -0.377 रन रेट के साथ पांचवें स्थान पर रह गई है।