IPL 2024 : पंजाब ने राजस्थान को 5 विकेटों से हराया, हासिल की सीज़न की पांचवीं जीत
IPL 2024 : IPL-2024 का 65वें मैच में पंजाब ने राजस्थान को पांच विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पंजाब ने इस सीज़न की पांचवीं जीत हासिल कर ली है।
IPL 2024 : गुवाहाटी : IPL-2024 का 65वां मैच बु़धवार (15 मई) को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुवाहाटी में खेला गया। पंजाब ने इस मैच में राजस्थान को पांच विकेट से हरा दिया। प्ले ऑफ में पहुंच चुकी राजस्थान रॉयल्स को नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान की टीम की यह लगातार चौथी हार है, लेकिन वह 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है। दूसरी ओर, लगातार हार का सामना कर रही पंजाब को आखिरकार जीत मिली। मैच में टॉस जीत कर राजस्थान ने बैटिंग पहले करने का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए और पंजाब को 145 रन का टारगेट दिया था। पंजाब ने इस सीजन के अपना पांचवा मुकाबला जीतते हुए राजस्थान को 5 विकेट से हरा दिया।
राजस्थान ने जीता टॉस
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन उसकी बल्लेबाजी बेहद खराब रही। पंजाब ने शुरुआती झटकों के बाद करन के 41 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन के दम पर जीत दर्ज की। पंजाब के लिए आशुतोष शर्मा 11 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान की ओर से आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए।
ये है अंकतालिका का हाल
राजस्थान की टीम 13 मैचों के बाद आठ जीत और पांच हार के साथ 16 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है, जबकि पंजाब की टीम 13 मैचों में पांच जीत और आठ हार के साथ 10 अंक लेकर नौवें स्थान पर है। राजस्थान का आखिरी मैच तालिका में शीर्ष पर चल रही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से है, जबकि पंजाब का मुकाबला अब सनराइजर्स हैदराबाद होने वाला है।
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11
संजू सैमसन (कप्तान & विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, रोवमन पावेल, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, टॉम कोहलर-कैडमोर, अवेश खान, केशव महाराज, कुलदीप सेन, तनुष कुटियान, डोनेवान फरेरा, संदीप शर्मा, नांद्रे बर्गर।
पंजाब किंग्स प्लेइंग 11
सैम करन (कप्तान), अशुतोष शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), राइली रुसो, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, जितेश शर्मा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, विद्वत कवरेप्पा, ऋषि धवन, हरप्रीत सिंह भाटिया, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, हर्षल पटेल, तनय थ्यागराजन।