IPL 2024 : कोहली का अर्धशतक हुआ नाकाम, KKR ने RCB को 7 विकेट से हराया
IPL 2024 : IPL 2024 के 10वें मैच में KKR ने RCB को 7 विकेट से हरा दिया है। इस दौरान RCB के कप्तान विराट कोहली का अर्धशतक भी कोई काम नहीं आया।
IPL 2024 : बेंगलुरु : IPL 2024 के 10वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल की। केकेआर (KKR) ने इस मैच में जीत के साथ आरसीबी (RCB) के खिलाफ अपने जीत को कायम रखा। इससे पहले आरसीबी (RCB) ने केकेआर (KKR) के खिलाफ 2015 में आखिरी जीत हासिल की थी। मैदान पर केकेआर (KKR) ने अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखा। कोलकाता ने इस जीत के साथ विराट कोहली की विस्फोटक पारी और अर्धशतक पर पानी फेर दिया। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 182 रन बनाए थे। कोहली ने नाबाद 83 रन बनाए थे। कोलकाता ने 16.5 ओवर में 186 रन बनाकर मैच जीत लिया।
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 182 रन लगाए हैं। विराट कोहली ने एकबार फिर बल्ले से जमकर धमाल मचाया और 83 रन की नाबाद पारी खेली। लेकिन उनका ये अर्धशतक भी उनकी टीम को जीत न दिलवा पाया। वहीं, कैमरून ग्रीन ने 33 और दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 8 गेंदों पर 20 रन बनाये।
RCB ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 182 रन बनाए थे। विराट कोहली ने नाबाद 83 रनों की पारी खेली थी, लेकिन KKR ने सुनील नरेन (47) और वेंकटेश अय्यर (50) की दमदार पारियों की बदौलत यह मैच 19 गेंदें बाकी रहते आसानी से अपने नाम कर लिया। KKR को यहां फिल सॉल्ट (30) और सुनील नरेन (47) की जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में ही 85 रन जोड़ दिए। दोनों बल्लेबाज जब पवेलियन लौटे तब 8वें ओवर तक 92 रन स्कोरबोर्ड पर थे। इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी टीम की जीत तय कर दी।
विराट का अर्धशतक गया बेकार
मुकाबले की शुरुआत में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही। टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (8 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन विराट कोहली ने एक के बाद एक कैमरन ग्रीन (33 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (28 रन) के साथ शानदार साझेदारी निभाकर आरसीबी के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। जबकि अंतिम ओवरों में दिनेश कार्तिक (20 रन) के साथ आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में टीम को 182 रनों के बड़े टोटल तक पहुंचाया। विराट कोहली ने 59 गेंदों में 83 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि कोलकाता की ओर से हर्षित राणा ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।