IPL 2024 : प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी KKR, मुंबई को हराकर हासिल की जगह
IPL 2024 : IPL में मुंबई और कोलकाता के बीच खेले गए मुकाबले में KKR ने MI को हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है। कोलकाता इस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।
IPL 2024 : कोलकाता : IPL के 60वें में मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स ने मुंबई को 18 रनों से हरा दिया। जिसके बाद श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली टीम कोलकाता ने IPL के मौजूदा सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। कोलकाता ने ने मुंबई के सामने जीत के लिए 16 ओवर में 158 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन मुंबई की टीम निर्धारित 16 ओवर में आठ विकेट पर 139 रन ही बना सकी। मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 40 रन ईशान किशन ने बनाए। केकेआर की ओर से वरुण, आंद्रे रसेल और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट लिए। शनिवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस पर जीत दर्ज कर कोलकाता नाइटराइडर्स ने यह कामयाबी हासिल की।
आखिरी सीट पर छिड़ी जंग
सबसे पहले प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर पर फैसला होने के बाद अब नजर बाकी की तीन जगह पर है। इसमें भी दूसरी और तीसरी टीम लगभग पक्की नजर आ रही है। आखिरी सीट किसे मिलेगी इसको लेकर तगड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है।
दो टीमों की दावेदारी मजबूत
प्लेऑफ की रेस में सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की टीमें अभी भी बनी हुई है।अंक तालिका पर नजर डाले तो कोलकाता 18 अंक हासिल करके प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। दूसरे स्थान पर लगातार बनी हुई राजस्थान रॉयल्स के पास 16 अंक हैं और उसकी पहुंचना भी लगभग तय है। तीसरे नंबर की तीन सनराइजर्स हैदराबाद ने कुल 14 अंक हासिल किए हैं और उसे अभी 2 मैच और खेलना बाकी है। लिहाजा टीम एक मैच जीतकर भी अगले दौर में पहुंच सकती है।