Sun. Jul 6th, 2025

IPL 2024 : हार्दिक पंड्या की बढ़ी मुश्किलें, भारी जुर्माने के साथ हुए बैन

IPL 2024

IPL 2024 : मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिकक पंड्या की मुश्किलें बढ़ गई हैं। धीमी गति के ओवरों के चलते उनपर भारी जुरमाना लगाया गया साथ ही BCCI ने उन्हें बैन भी कर दिया है।

IPL 2024 : नई दिल्ली : IPL में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pnadya) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिन ब दिन उनकी मुश्किलें और बढ़ती जा रही है। इस बार उन्हें IPL के एक मैच के लिए BCCI की ओर से बैन का सामना करना पड़ा है। दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स (Lakhnau Super Giants) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर रेट के कारण हार्दिक पर एक मैच का बैन और 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pnadya)  ने बतौर कप्तान इस सीजन से पहले तक काफी शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन 2024 में उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम 14 मैचों में से सिर्फ चार मुकाबले ही जीत सकी और वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहे। उन्हें अपने आखिरी मैच में भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा है।

नहीं खेल पाएंगे ये मैच
मिली जानकारी के मुताबिक हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mmubai Indians) की टीम ने इस सीजन अपने लीग स्टेज के सभी मुकाबले खेल लिए हैं और अब उन्हें इस सीजन के भी मैच नहीं खेलना है, ऐसे में हार्दिक पांड्या (Hardik Pnadya) अगले सीजन में अपना पहला मैच मिस करेंगे और उन्हें उस मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सकेगा। दरअसल हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन पहले ही दो मैचों में स्लो ओवर रेट के नियमों को तोड़ चुकी है। ऐसे में तीसरी बार ऐसा करने पर टीम के कप्तान पर बैन लगाया जाता है।

About The Author