IPL 2024 : गुजरात ने जीती हारी हुई बाजी, राजस्थान को 3 विकेट से हराया
IPL 2024 : IPL के 24वां मुकाबला गुजरात टाइटंस व राजस्थान के बीच खेला गया। इस मैच में गुने राजस्थान को 3 विकेट से हरा दिया है।
IPL 2024 : जयपुर : कल IPL 2024 का 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर में खेला गया। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला कियाऔर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। संजू सैमसन की टीम ने गुजरात को 197 रन का लक्ष्य थमाया। इसके जवाब में गुजरात ने तीन विकेट से जीत दर्ज की। IPL के इस 17वें सीजन के 24वें मुकाबला गुजरात टाइटंस ने तीन विकेट से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत लिया। गुजरात ने IPL के इस सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की जबकि राजस्थान को उसकी पहली हार उनके घर में मिली। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 196 रन बनाए।
इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 199 रन बनाए। राशिद खान ने आखिरी दो ओवरों में मैच का पासा गुजरात के हक में पलट दिया। इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। गुजरात इस जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई। अब टीम के खाते में छह अंक हो गए हैं। वहीं, पंजाब को नुकसान झेलना पड़ा है। वह सातवें स्थान पर पहुंच गई है जबकि राजस्थान रॉयल्स आठ अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है।
राजस्थान की है पहली हार
इस जीत के साथ ही गुजरात हार की हैट्रिक से बच गई। GT ने मौजूदा सीजन में अब तक 6 मैच खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की है। दूसरी ओर गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स की जीत पर विराम लगा दिया है। राजस्थान की 17वें सीजन में यह पहली हार है। इससे पहले टीम ने सभी 4 मुकाबले जीते थे। गुजरात की जीत के हीरो कप्तान शुभमन गिल के अलावा राशिद खान और राहुल तेवतिया रहे।