Wed. Jul 2nd, 2025

IPL 2024 : CSK की जीत के बाद गंभीर ने लगाया धोनी को गले, दूर किये सारे गिले शिकवे

IPL 2024 :

IPL 2024 : IPL के 22वें मुकाबला KKR और CSK के बीच खेला गया जिसमें CSK ने KKR को सीज़न की पहली हार दिलाई। CSK की जीत के बाद KKR के मेंटर गौतम गंभीर ने धोनी को गले लगाया।

IPL 2024 : चेन्नई : IPL के 22वें मुकाबले में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) लगातार दो हार के बाद जीत की पटरी पर लौट आई है। पांच बार की चैंपियन टीम ने आईपीएल 2024 के 22वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को सात विकेट से मात देकर इस सीजन में उसे पहली हार थमा दी। चेन्नई ने पहले बॉलिंग करते हुए कोलकाता को 137/9 पर रोक दिया और फिर 17.4 ओवर में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच के बाद फैंस को एक शानदार नजारा देखने को मिला। मुकाबला समाप्त होने के बाद गौतम गंभीर और एमएस धोनी एक-दूसरे से गले मिलते हुए नजर आए।

गंभीर कोलकाता नाईट राइडर (KKR) टीम के लिए मेंटर की भूमिका निभा रहें हैं जबकि धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के बतौर खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं और संभवत उनका यह आखिरी सीजन हो सकता है। मुकाबला समाप्त होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब गंभीर और धोनी का आमना-सामना हुआ। इसके बाद दोनों दिग्गज एक-दूसरे से गले मिलने लगे। धोनी और गंभीर के फोटोज और वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि इससे पहले गौतम गंभीर ने RCB के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली को गले लगाया था। मैच में टाइम आउट के दौरान गंभीर KKR के खिलाड़ियों से बातचीत करने के लिए मैदान पर गए और इसी बीच उन्होंने कोहली को गले लगाया था।

About The Author