IPL 2024 : चेन्नई की हार के बाद बदली प्लेऑफ की सूरत, पंजाब ने CSK को सात विकेट से हराया

IPL 2024 : IPL 2024 के 49वें मुकाबले में पंजाब के खिलाफ मिली हार से IPL अंकतालिका की सूरत बदल गई है। पंजाब ने चेन्नई को सात विकेट से हरा दिया है।
IPL 2024 : चेन्नई : IPL 2024 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ आसानी से हार मिली है। चेन्नई की इस हार के बाद अंकतालिका की सूरत पूरी तरह बदल गई है। पंजाब ने 7 विकेट से इस मैच को अपने नाम कर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखा है। अगर चेन्नई यह मुकाबला अपने नाम कर लेती, तो वह भी आसानी से प्लेऑफ के लिए दावेदारी ठोक देती, लेकिन अब CSK का भी क्वालीफाई करना मुश्किल हो गया है। बता दें कि पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। रुतुराज गायकवाड़ ने 62 रनों की पारी खेलकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। पंजाब किंग्स ने 7 विकेट से जीता मुकाबला। टीम ने 18वे ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 46 रनों और रिली रोसो ने 43 रनों की पारियां खेलकर टीम को जीत दिलवाई।
चेन्नई ने इस टूर्नामेंट के 17 सीजन में से पांच बार खिताब अपने नाम किया है। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने एक भी बार खिताब नहीं जाता है। ऐसे में पंजाब किंग्स ने जो रिकॉर्ड चेन्नई जैसी टीम के खिलाफ बनाया है, वह बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। दरअसल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को अब पंजाब किंग्स ने लगातार 5वीं बार हराया है। सीएसके की टीम साल 2021 से पंजाब के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी है। इससे पहले सिर्फ मुंबई इंडियंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार पांच मैच में हरा सकी थी।
एक भी टीम प्लेऑफ के लिए नहीं कर पाई क्वालीफाई
IPL 2024 के 49 मुकाबले के बाद भी अभी तक एक भी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं की है और ना ही एक भी टीम इस रेस से बाहर हुई है। पंजाब और चेन्नई के बीच खेले गए मुकाबले के बाद अंकतालिका को देख लगभग तय माना जा रहा है कि 3 ऊपर की टीमें जरूर क्वालीफाई कर जाएगी, जबकि चौथे पोजीशन के लिए 5 टीमों में जंग छिड़ी हुई है।