Tue. Dec 30th, 2025

Sandesh Khali Case: संदेश खाली मामले में नया अपडेट, CBI करेगी दुष्कर्म और जमीन हड़पने की जांच

Sandesh Khali Case:

Sandesh Khali Case:

Sandesh Khali Case: संदेशखाली में जमीन पर कब्जे और यौन हिंसा से जुड़ी याचिकाओं पर हाई कोर्ट में सुनवाई के बाद इसे सीबीआई को सौंप दिया गया।

Sandesh Khali Case रायपुर। संदेश खाली हिंसा मामले में पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (TMC) ) सरकार को बुधवार को कोलकाता हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट महिलाओं से कथित दुष्कर्म, जबरन वसूली और जमीन हड़पने के मामलों की जांच CBI से कराने का आदेश दिया है।

हाईकोर्ट के आदेश बाद जांच CBI को ट्रांसफर

हाईकोर्ट ने कहा कि संदेशखाली में 5 जनवरी को ED के अधिकारियों पर हमले की जांच पर अब अदालत निगरानी रखेगी। हाईकोर्ट ने यह आदेश संदेशखाली में जमीन हड़पने और यौन हिंसा से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई के बाद दिया। पहले राज्य सरकार ने सभी मामले की जांच CID को सौंपी थी। अब हाईकोर्ट के आदेश बाद जांच CBI को ट्रांसफर होगी।

गौरतलब हो कि पिछली सुनवाई में कोर्ट के चीफ जस्टिस टी.एस. शिवगणनम की अगुवाई वाली पीठ ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को उसके रवैये के लिए कड़ी फटकार लगाई थी।

उधर TMC से फिलहाल निष्कासित नेता शाहजहां शेख पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न और भूमि हड़पने के गंभीर आरोप हैं। संदेशखाली में ED की टीम पर हमले के बाद शाहजहां शेख का नाम सामने आया था। आरोप है कि उसके लोगों ने मछली पालन के लिए कृषि भूमि को अवैध रूप में बदला और उन पर कब्जे किए। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और केंद्रीय एजेंसियों के दौरे में महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। हाई कोर्ट की फटकार के बाद बंगाल की ममता सरकार ने ED पर हमले के 52 दिन बाद शाहजहां को गिरफ्तार किया था।

(लेखक डा. विजय)

About The Author