दिल्ली धमाके की तह तक जाने में जुटी जांच एजेंसियां, अबतक गिरफ्त में आए ये 18 लोग
दिल्ली के रेड फोर्ट के पास हुए ब्लास्ट को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से गिरफ्तारियां की जा रही हैं. आतंकी मॉड्यूल के तार खोलने के लिए जम्मू कश्मीर, सहारनपुर, लखनऊ और फरीदाबाद से कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें 18 लोगों को अरेस्ट किया गया है और पूछताछ की जा रही है.
दिल्ली ब्लास्ट के तार और इसकी तह तक जाने के लिए एजेंसियों ने अबतक 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस आतंकी मॉड्यूल में अब तक जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और फरीदाबाद से अरेस्ट किया गया है. जम्मू कश्मीर से 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें तारिक, आमिर, उमर, डॉ. सज्जाद, अरिफ, यासिर, मकसूद, इरफान, जमीर शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से डॉ. अदील रईस, लखनऊ से डॉ. परवेज और फरीदाबाद के सेक्टर 56 से एक और डॉक्टर को अरेस्ट किया गया है.
वहीं फरीदाबाद के अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े डॉ. मोज़मिल अहमद को गिरफ्तार किया गया है, ये अल-फलाह यूनिवर्सिटी में डॉक्टर और टीचर है. वहीं यूनिवर्सिटी की ही महिला डॉ. शाहीन शाहिद को भी पकड़ा गया है. इस यूनिवर्सिटी के 4 लैब टेक्नीशियन को गिरफ्तार किया गया है.
अल फलाह यूनिवर्सिटी से ज्यादा गिरफ्तारी
इस ब्लास्ट में फिलहाल अब तक अल फलाह यूनिवर्सिटी से ज्यादा गिरफ्तारी की गई है, क्योंकि गिरफ्तार हुए डॉक्टर्स में एक डॉक्टर यहीं पर प्रोफेसर था और उसके तार जैश-ए-मुहम्मद से जुड़े हुए पाए गए है. यहां के लैब टेक्नीशियन को भी गिरफ्तार किया गया है. I20 कार को भी इस यूनिवर्सिटी में खड़े होने की बात सामने आई है. एजेंसियों को शक है कि ये एक आत्मघाती हमला है, जिसमें जम्मू कश्मीर के रहने वाले डॉक्टर उमर का नाम सामने आ रहा है. उसके डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ये तस्वीर थोड़ी साफ हो सकेगी.
जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं ये लोग
वहीं गिरफ्तार होने वाले मुख्य नामों में ज्यादातर डॉक्टर्स जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं. इनमें डॉक्टर अदील अनंतनाग का रहने वाला है और इसकी गिरफ्तारी सहारनपुर से हुई थी. पुलिस को इसके लॉकर से AK-47 मिली थी. वहीं मुजम्मिल शकील, जिसकी गिरफ्तारी फरीदाबाद से हुई है वो जम्मू कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला है. ये अल फलाह यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर था.
वहीं हमले का मुख्य आरोपी उमर, जिसकी तस्वीरें I20 कार में देखी गई हैं वो भी जम्मू का रहने वाला है और उसने कुछ समय तक अनंतनाग में काम किया था, इसकी जानकारी उसकी चाची ने मीडिया से बातचीत के दौरान दी थी.

