Wed. Jul 2nd, 2025

‘नाश का कारण है नशा, इससे बचकर रहें’ – CM योगी आदित्य नाथ

मुख्यमंत्री योगी ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित नशामुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने युवाओं से नशे से बचने की अपील की। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेशवासियों को नशा मुक्त बनने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि नशा नाश का कारण बनता है। इससे बचकर रहें।

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को बधाई भी दी। इस मौके पर उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सभी युवा साथियों को ‘अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस’ की हृदय से बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं! आइए, इस अवसर पर ‘आत्मनिर्भर भारत-समर्थ भारत-आधुनिक भारत’ की निर्माण-यात्रा को और अधिक सशक्त-समृद्ध करने में अपना योगदान देने हेतु सकंल्पित हों।

मुख्यमंत्री योगी ने अपने भाषण में कहा कि हमारा युवा स्वावलंबी बने और उसके स्वावलंबन से हमारा प्रदेश तथा देश आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त कर सके, इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा का उपयोग रचनात्मक कार्यों में करें तो आपका भविष्य उज्ज्वल होगा।

About The Author