बृजमंडल यात्रा से पहले नूंह में एक बार फिर बंद की गई इंटरनेट सेवाएं, बल्क मैसेज पर भी लगी रोक
हरियाणा राज्य के हिंसा प्रभावित क्षेत्र नूंह में एक बार फिर इंटरनेट सेवाएं बंद करने का आदेश आया है। इसके साथ ही फोन द्वारा मैसेज भेजने की सेवाएं भी हुई ठप। दरअसल विश्व हिंदू संगठन की तरफ से 28 अगस्त को एक बार फिर ब्रजमंडल यात्रा किए जाने की घोषणा की गई है, जिसके बाद से ही सरकार ने राज्य के हिंसा प्रभावित क्षेत्र नूंह में इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश जारी किया है।
नूंह में बंद हुई इंटरनेट सेवाएं, बल्क मैसेज पर भी लगी रोक
दरअसल हरियाणा राज्य के नूंह जिले में 31 जुलाई को शोभा यात्रा को रोकने की कोशिश के चलते हिंसा भड़क गई थी, जिसका असर आसपास के जिलों में भी देखने को मिला। नूंह में भड़की हिंसा में दो जवान, एक मौलवी समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी। हिंसा को रोकने के जिले में कर्फ्यू लगा कर दिया गया था स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए थे और भड़की हुई हिंसा को और अधिक बढ़ने से रोकने के लिए सरकार ने प्रभावित क्षेत्र की इंटरनेट सेवा को भी पूरी तरह से बंद कर दिया था। 13 अगस्त को रात 12:00 बजे के बाद यहां की इंटरनेट सेवा बहाल की गई।
नूंह हिंसा का माहौल अभी भी पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है। ऐसे में हिंदू संगठनों की तरफ से एक बार फिर ब्रजमंडल यात्रा की घोषणा किए जाने पर पुलिस प्रशासन ने नूंह में आज दोपहर 12:00 बजे से 28 अगस्त रात 12:00 बजे तक इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही मोबाइल से एसएमएस की सुविधा को भी रोका गया है। लोग अपने मोबाइल फोन से सिर्फ कॉलिंग कर पाएंगे।