International Yoga Day: योग दिवस पर उमड़ा जनसैलाब, सीएम ने किए योग आसन

International Yoga Day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ में योगा के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। योग कार्यक्रम में नेता और अधिकारी भी शामिल हैं। योग करने को लेकर बच्चे और बुजुर्गों में उत्साह दिखाई दिया।
International Yoga Day: रायपुर: दुनियाभर में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के हर जिले में सुबह से योग को लेकर कार्यक्रम किए जा रहे हैं। योग दिवस के मौके पर आम और खास सभी योग करते दिखाई दिए। रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एक दिव्यांग रीमा साहू ने बैसाखी के सहारे खड़े होकर योग किया। वहीं, सीएम विष्णुदेव साय ने जशपुर में योग कार्यक्रम में शिरकत की।
डेप्युटी सीएम अरुण साव ने मुंगेली तो वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ में योग किया। राज्य के मंत्री, सांसद, विधायक भी अलग-अलग जिलों में योग कर रहे हैं। जिला मुख्यालयों से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक योग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में इस बार का योग दिवस ’’योग संगम-हरित योग’’ थीम पर आधारित है।
बुजुर्ग महिला ने भी किया योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देशभर के साथ प्रदेश में भी योग से जुड़े कार्यक्रम हो रहे हैं। राजधानी रायपुर में भी कई कार्यक्रम हो रहे हैं। इस बीच बुजुर्ग महिला ने भी योग करके फिट रहने का संदेश दिया। कृषि विश्वविद्यालय में राज्यपाल ने योग कर लोगों को फिट रहने का संदेश दिया। विश्वविद्यालय में पहले सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इसके बाद सामूहिक रूप से योग कार्यक्रम हुआ।
सीएम ने जशपुर में किया योग
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले के रणजीता स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सीएम ने यहां योग के आसन लगाए और लोगों को निरोग रहने के लिए रोज योग करने की सलाह दी। सीएम सुबह 7 बजे योग कार्यक्रम में शामिल हुए।
योग को लेकर लोगों में उत्साह
योग को लेकर लोगों में उत्साह है। बड़े, बूढ़े, बच्चे सभी योग कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। योग दिवस के मौके पर राज्य के जिलों में अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं। विधायक, सांसद और अधिकारी भी लोगों के साथ योग कर रहे हैं।