अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: खालिस्तान समर्थकों का भारत विरोधी इवेंट हुआ नाकाम

भारत में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह पर जारी कार्रवाई को लेकर ब्रिटेन और अमेरिका में उसके समर्थकों का हंगामा जारी है, हालांकि ब्रिटेन और अमेरिका में खालिस्तान समर्थकों का प्रोपेगैंडा कार्यक्रम नाकाम हो गया है। लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर थोड़ी संख्या में ही खालिस्तान समर्थक जुटे थे, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया. वहीं, अमेरिका में भी भारतीय दूतावास के बाहर सख्त पहरा रहा।

 

खालिस्तानी समर्थकों (Khalistani supporters) की मौत के बाद, ब्रिटेन से लेकर अमेरिका तक बौखलाहट है। विदेशों में बैठे खालिस्तान समर्थकअपने प्रोपेगैंडा को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों के आगे उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही।

 

8 जुलाई को लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर 30 से 40 खालिस्तान समर्थक इकट्ठा हुए। इनके हाथ में विवादास्पद पोस्टर्स थे जिस पर भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी और बर्मिंघम में वाणिज्य दूतावास के प्रमुख शशांक विक्रम (Shashank Vikram) की तस्वीरें लगी हुई थीं, लेकिन जिस मकसद से ये लोग इकट्ठा हुए थे, वो पूरा नहीं हो पाया। ब्रिटिश पुलिस की मौजूदगी ने इन लोगों के प्रदर्शन को फ्लॉप कर दिया। ढाई घंटे तक भारतीय हाई कमीशन के बाहर ये लोग इकट्ठा रहे, लेकिन पुलिस की सुरक्षा के बीच खुद को नाकाम साबित होते देख वापस चले गए।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews