चुनाव पूर्व तत्यापारा- शारदा चौक मार्ग चौड़ीकारण को लेकर संशय

रायपुर। मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग को, तात्यापारा-शारदा चौक तक मार्ग चौड़ीकरण हेतु जल्द मुआवजा राशि स्वीकृत करने निर्देश दिए हैं। बावजूद चुनाव पूर्व तक चौड़ीकरण हो पाएगा इसे लेकर संशय की स्थिति बन गई है।

Chhattishgarh News:14 साल में चार महापौर बदले पर तात्यापारा-शारदा चौक का चौड़ीकरण अब तक नहीं - Four mayors changed in 14 years but Tatyapara Sharda Chowk has not been widened yet

गौरतलब है कि उक्त बहुचर्चित मार्ग का मामला दशकों पुराना है। इस बीच शहर, बढ़ते-फैलते गया विकास के कार्य चहुंओर हुए हैं। आधा दर्जन चौक- चौराहे चौड़े हुए तो दर्जन भर मार्ग भी पूर्व की तुलना में कुछ चौड़े हुए हैं। परंतु जी ई रोड तहत तात्यापारा- शारदा चौक मार्ग उपेक्षित रह गया। यह ऐसा रास्ता है कि 24 घंटे इस पर ट्रैफिक दौड़ते रहता है। जबकि पूर्वान्ह 10 से 11 बजे तक (दोपहर एकाध घंटे छोड़) व्यस्तता देखी जा सकती है। जब-तब जाम लगने से 15- 20 मिनट समय लोगों के खराब होते हैं। उधर मार्ग पर स्थित दुकानों में व्यवसाय प्रभावित है। ग्राहकी अपेक्षित नहीं दिखती।

नगर निगम, राज्य शासन ने चौड़ीकरण को स्वीकृति दे दी है। पर वित्त विभाग में फाइल जा अटकी है। चौड़ीकरण से प्रभावित दुकानदारों, घर मालिकों को 70- 80 करोड़ तक मुआवजा राशि देनी पड़ सकती है। ततसंबंध में वित्त विभाग मंथन कर रहा है। देर होने की खबरों का संज्ञान लेते हुए सीएम ने वित्त विभाग को जल्द फाइल निष्कृत करने निर्देश दिया है।

अगर राशि मंजूर हो गई तो मुआवजा बंटवारे पर सब कुछ सामान्य रहेगा इसे लेकर संशय है। अगर जैसे-तैसे करके अगर इस माह मुआवजा प्रकरण निपट जाता है तो फिर दुकान-मकान खाली, तोड़फोड़ का कार्य थोड़ा लंबा समय ले सकता है। लोक निर्माण विभाग को भी वक्त चाहिए होगा। अगर तोड़फोड़ कार्य मध्य अक्टूबर तक या अंत तक होता है तो समतलीकरण, चौड़ीकरण कार्य हेतु समय लगेगा। सिर के ऊपर चुनाव है। कुछ समय बाद आचार संहिता लगनी है। संबंधित तमाम पक्षकारों के अंदर चर्चा है कि चुनाव पूर्व अब कार्य मुश्किल है। भले वित्त विभाग फाइल पास कर दे। जानकारों, अधिकारियों के अनुसार देर है चुकी है हड़बड़ी करना मुश्किलें पैदा करेगा।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews