Tue. Jul 1st, 2025

DGCA का बड़ा फैसला, बोइंग 787-8/9 विमानों की सेफ्टी जांच बढ़ाने का निर्देश

गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद डीजीसीए ने बड़ा फैसला लेते हुए बोइंग 787-8/9 विमानों पर सेफ्टी जांच बढ़ाने का निर्देश जारी कर दिया है।

गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को भीषण विमान हादसा हुआ है। Air India का Boeing 787-8 Dreamliner विमान क्रैश हो गया, जिसमें 242 यात्री सवार थे। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं इसी विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी सवार थे। इस हादसे से पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच DGCA (Directorate General of Civil Aviation) ने बोइंग 787-8/9 विमानों पर सेफ्टी जांच बढ़ाने का निर्देश जारी कर दिया है। बता दें कि नया निर्देश 15 जून 2025 की रात 12 से लागू हो जाएगा।

DGCA ने बोइंग 787-8/9 विमानों की सेफ्टी जांच पर दिया ये निर्देश:

1- हर विमान की उड़ान से पहले होगी ये जांच

  • फ्यूल पैरामीटर मॉनिटरिंग और संबंधित सिस्टम की जांच होगी।
  • केबिन एयर कंप्रेसर और उससे जुड़े सिस्टम की जांच की जाएगी।
  • इलेक्ट्रॉनिक इंजन कंट्रोल सिस्टम टेस्ट किया जाएगा।
  • इंजन फ्यूल ड्रिवन एक्ट्यूएटर का ऑपरेशनल टेस्ट और ऑयल सिस्टम की जांच होगी।
  • हाइड्रोलिक सिस्टम की सर्विसेबिलिटी जांच होगी।
  • टेक-ऑफ पैरामीटर्स की समीक्षा की जाएगी।

 

2- ट्रांजिट इंस्पेक्शन में अब ‘फ्लाइट कंट्रोल इंस्पेक्शन’ अनिवार्य होगा जो कि अगले आदेश तक लागू रहेगा।

3- पावर एश्योरेंस चेक, अगले दो हफ्तों में कराना होगा पूरा।

4- बीते 15 दिनों में बार-बार आई तकनीकी खराबियों की समीक्षा के आधार पर मेंटेनेंस एक्शन जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश।

लंदन जा रही थी फ्लाइट, तभी हुआ हादसा

बता दें कि एयर इंडिया का जो विमान हादसे का शिकार हुआ है, वह 242 यात्रियों को लेकर अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यह विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में विमान में सवार 241 लोगों समेत कुल 297 लोगों की मौत हुई है। इस घटना में विमान में सवार केवल एक ही व्यक्ति की जान बची है, जिनकी पहचान रमेश विश्वास कुमार के रूप में हुई है, जो कि एक ब्रिटिश नागरिक हैं।

About The Author