PM मोदी ने किया प्रेरित, इंडियन ब्रिड के 150 डॉग्स को BSF ने किया ट्रेंड

पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम से प्रेरणा लेते हुए BSF ने इंडियन ब्रिड के डॉग्स को ट्रेनिंग देने पर विशेष जोर दिया है और अब तक 150 ऐसे कुत्तों को ट्रेंड किया है ताकि वो उनके साथ ऑपरेशन को अंजाम दे सके।
इंडियन आर्मी की ताकत सिर्फ सैनिकों और हथियारों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें डॉग्स भी शामिल हैं जो हर हाल में अपनी वफादारी और बहादुरी का सबूत देते हैं। ये सिर्फ सुरक्षा के लिए जरूरी हैं, बल्कि आतंकवाद विरोधी अभियानों और बॉर्डर पर निगरानी जैसे कई अहम मोर्चों पर भी अहम भूमिका निभाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रेडियो प्रोग्राम मन की बात में न केवल सुरक्षाबलों में शामिल डॉग स्क्वॉड की तारीफ की थी बल्कि भारतीय नस्ल के कुत्तों की खूबियां भी गिनाई थीं।
पीएम मोदी को भाए इंडियन ब्रीड के डॉग
आपको बता दें कि पीएम के ‘मन की बात’ कार्यक्रम से प्रेरणा लेते हुए ही भारत के सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने इंडियन ब्रिड के डॉग्स को ट्रेनिंग देने पर विशेष जोर दिया है और अब तक 150 ऐसे कुत्तों को ट्रेंड किया है ताकि वो उनके साथ ऑपरेशन को अंजाम दे सके। BSF की इस नई पहल के चलते बीएसएफ के डॉग स्क्वायड में कुल 150 इंडियन ब्रिड के डॉग्स शामिल हो गए हैं।
भारतीय नस्ल की रिया ने जीता था गोल्ड मेडल
विशेष रूप से ट्रेन्ड डॉग्स की ब्रिड में रामपुर हाउंड्स और मुधोल हाउंड्स शामिल हैं, जिनमें से 20 को वर्तमान में प्रजनन के लिए बीएसएफ के टेकनपुर ट्रेनिंग सेंटर में रखा गया है। इनमें रिया नामक मुधोल हाउंड भी शामिल है, जिसने 2024 अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट में ट्रैकिंग में कई विदेशी नस्लों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता।
टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी के ADG और डायरेक्टर शमशेर सिंह ने बताया कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में भारतीय कुत्तों की नस्लों का जिक्र किया था। हमने अब तक 150 कुत्तों को प्रशिक्षित किया है और रिया की सफलता आत्मनिर्भर भारत के अनुरूप हमारी पहल का एक बेहतरीन उदाहरण है।
PM ने आर्मी डॉग्स को कहा था ‘ब्रेवहार्ट’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात कार्यक्रम में आर्मी डॉग्स की बहादुरी की चर्चा करते हुए इन्हें ब्रेवहार्ट कहा था। भारतीय डॉग्स की खूबी बताते हुए पीएम ने कहा था, ”मुझे बताया गया कि इंडियन ब्रीड के डॉग भी बहुत अच्छे होते हैं। मुधोल हाउंड, हिमाचली हाउंड, राजापलायम, कन्नी, चिप्पीपलाई, कोम्बाई शानदार इंडियान ब्रीड हैं। इनको पालने में खर्च भी काफी कम है। ये भारत के माहौल में ढले भी होते हैं।” साथ ही उन्होंने अपील भी कि थी कि अगली बार जब डॉग पालने की सोचें तो देसी डॉग ही पालें।