छात्र संघ चुनाव के लिए INSO का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला को किया गिरफ्तार
जयपुर। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के छोटे भाई एवं जननायक जनता पार्टी के नेता एवं इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दिग्विजय चौटाला को राजस्थान यूनिवर्सिटी से गिरफ्तार किया है।चौटाला अपने सैकड़ों समर्थकों और इनसो कार्यकर्ताओं के साथ गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इनसो की मांग है कि राज्य में छात्र संघ के चुनाव कराए जाएं। गिरफ्तारी के बाद चौटाला ने कहा कि वह सरकार का डटकर विरोध करेंगे।
गिरफ्तारी के बाद दिग्विजय चौटाला ने ट्विटर पर राजस्थान सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने लिखा, “राजस्थान सरकार के छात्र संघ चुनाव न कराने के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करने पर मुझे सैकड़ों इनसो कार्यकर्ताओं समेत गिरफ्तार कर लिया गया है।”
उन्होंने आगे लिखा, मैं अशोक गहलोत (मुख्यमंत्री) सरकार को बता देता हूं कि हमारी रगों में चौधरी देवीलाल जी का खून है। हम न डरेंगे न झुकेंगे और आपके हर अलोकतांत्रिक कदम का डटकर विरोध करेंगे..”