चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी उम्मीदवार पर फेंकी स्याही, 5 सितंबर को होगी वोटिंग

Ghosi ByPoll : यूपी में घोसी विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव को लेकर माहौल गरम है। बीजेपी और सपा के नेता प्रचार करने में जुटे हैं। रविवार को बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान प्रचार कर रहे थे। चौहान के समर्थक उन्हें माला पहनाकर स्वागत कर रहे थे। इसी बीच किसी एक अनजान व्यक्ति ने उन पर काली स्याही फेंक दिया और विरोध दर्ज कराया।
2022 विधानसभा चुनाव के समय दारा सिंह चौहान बीजेपी का साथ छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे। दारा सिंह चौहान घोसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने। इसके बाद अभी हाल ही में उन्होंने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए। अब यहां पर उपचुनाव हो रहे हैं। 5 सितंबर को वोटिंग होगी और 8 सितंबर को नतीजे आएंगे।
बसपा ने नहीं उतारा है अपना उम्मीदवार
उप चुनाव में इस बार दारा सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं जबकि उनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक सुधाकर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी उपचुनाव नहीं लड़ रहे हैं। वहीं बसपा और कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा है।