जैन समुदाय के जरुरतमंदो को घर बनाकर देंगे

– जैन समाज की पहल
-सर्वत्र सराहना

रायपुर। जैन समाज लालपुर में अपने समुदाय के 58 जरूरतमंदों (परिवार) के लिए घर बना कर देगा। इस पहल की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। तत्संबंध में जमीन खरीद ली गई है। इसी स्थान पर प्रदेश का सबसे बड़ा जैन मंदिर बन रहा है।

दरअसल जैन समुदाय संपन्न वर्ग में आता है। बावजूद इसके समाज में कुछ परिवार जरूरतमंद हैं, जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपए के अंदर है। ये लोग चाहकर भी अपना घर नहीं बनवा पा रहे हैं। समाज के लोग धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यों में बड़ी रुचि रखते हैं, मगर दूरी अधिक होने की वजह से चाहकर भी रोजाना जैन मंदिर नहीं जा पाते। इसे मद्देनजर रखते हुए समाज ने पहल की, जिस पर समाज के धनाड्य धार्मिक वर्ग के लोगों ने मदद की बात कही।

गौरतलब है कि लालपुर इलाके में जैन समाज का प्रदेश का सबसे बड़ा मंदिर बनाया जा रहा हैं। जिसके पास ही उक्त जरूरतमंदों को फ्लैट बनाकर घर दिया जाएगा। एक संपन्न जैन परिवार अपनी जान-पहचान इच्छानुसार एक जरूरतमंद जैन परिवार को घर बनाकर देगा। इस तरह 58 संपन्न परिवार मदद हेतु आगे आए हैं। प्रत्येक परिवार को 700 वर्गफीट का फ्लैट दिया जाएगा। संपन्न वर्ग अगर जरूरतमंद परिवार का नाम नहीं देता तो समाज का ट्रस्ट तत्संबंध में एक नाम सुझाएगा। मंदिर के पास घर बनाकर देने की सलाह जैन ऋषि-मुनियों, संतों ने दी है, ताकि धार्मिक प्रवृत्ति के जरूरतमंद परिवार रोज पूजा- प्रार्थना करने मंदिर जा सकें। जो इस समय दूरी की वजह से हफ्ते में एक दिन ही मंदिर जा पाते हैं।

इस पहल की राजधानी समेत पूरे छत्तीसगढ़ में सराहना हो रही हैं। कहा जा रहा है कि इसी तरह दीगर धर्म को भी निर्णय करना चाहिए। अन्य धर्मों के संपन्न वर्ग के लोग भी अपनी इच्छानुसार जरूरतमंद परिवारों के लिए घर बनवा कर दें तो इसका सकारात्मक प्रभाव समाज के अंदर पड़ेगा।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews