Thu. Jul 3rd, 2025

Chhattisgarh Baster News : छात्राओं के हथेली पर खौलता तेल प्रकरण, न्यायाधीश ने संज्ञान पर लिया

Chhattisgarh Baster News :

Chhattisgarh Baster News :

Chhattisgarh Baster News : कोण्डागांव के केरावाही मिडिल स्कूल में छात्राओं के साथ अमानवीय व्यवहार

Chhattisgarh Baster News : कोंडागांव के केरवाही मिडिल स्कूल में दो दर्जन छात्राओं की हथेली पर गर्म तेल Chhattisgarh Baster News डालने के शिक्षकों के रवैय्ये पर ; मामले को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (सालासा ) ने संज्ञान में लिया है।

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस गौतम भादुड़ी ने उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए, सालसा के सदस्य सचिव आनंद प्रकाश वारियल के माध्यम से तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के बाद सालासा द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोंडागांव के जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष को जिला प्राधिकरण के सचिव के माध्यम से पीड़ित छात्राओं को न्याय दिलाने की प्रक्रिया शुरू की है। उनके परिजनों के माध्यम से विधिक सहायता और सलाह उपलब्ध कराने तथा शासन की योजना अनुरूप क्षतिपूर्ति राशि दिलवाने साथ ही संबंधितों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं प्रथम दृष्टा अपराध प्रकट होने पर दोषियों पर विधि अनुसार कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author