जगदलपुर से हैदराबाद के लिए इंडिगो की विमान सेवा 31 मार्च से शुरू होगी

Indigo Airlines
इंडिगो की उड़ानें हैदराबाद-जगदलपुर और जगदलपुर-हैदराबाद प्रतिदिन संचालित होंगी।
Chhattisgarh News : इंडिगो की नई फ्लाइट जगदलपुर हैदराबाद 1 अप्रैल से शुरू हो रही है, जो हफ्ते में सातों दिन उड़ान भरेगी इसके साथ ही यह फ्लाइट 4 दिन वाया रायपुर होकर हैदराबाद जाएगी।
इंडिगो ने समर शेड्यूल से हैदराबाद-जगदलपुर नई उड़ान संचालित करने का प्रस्ताव डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन को दिया है। यह फ्लाइट हैदराबाद-जगदलपुर एवं जगदलपुर-हैदराबाद रोजाना संचालित होगी। यही फ्लाइट हफ्ते में चार दिन जगदलपुर वाया रायपुर होकर हैदराबाद जाएगी एवं इसी रास्ते लौटेगी। इस तरह देखें तो जगदलपुर के लोगों को हैदराबाद जाने एवं लौटने रोज फ्लाइट रहेगी,तो वही लौटने इसके साथ ही हफ्ते में चार दिन जगदलपुर के लोग फ्लाइट से रायपुर आ जा सकेंगे। तो वहीं रायपुर वालो को हैदराबाद जाने वापस आने चार दिन अतिरिक्त विमान सेवा मिलेगी। वजह रायपुर-भोपाल हैदराबाद फ्लाइट यहां रोजाना मौजूद है। जगदलपुर इंडिगो 88 वां डोमोस्टिक स्टेशन होगा। जगदलपुर- हैदराबाद, हैदराबाद-जगदलपुर सेवा 31 मार्च से शुरू होगी।
यहां जानें विमान का पूरा शेड्यूल
नई फ्लाइट 6 ई 7092 सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार को जगदलपुर से दोपहर 12बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरेगी। जो दोपहर 1बजकर 50 मिनट पर रायपुर पहुंचेगी। रायपुर से 6ई 7095 दोपहर 2बजकर10 मिनट को रवाना होकर दोपहर 3 बजकर 10मिनट जगदलपुर, 6ई 7104 हैदराबाद से सुबह 10 बजकर 50 मिनट उड़कर जगदलपुर दोपहर 12:30 बजे, 6ई 7105 जगदलपुर से दोपहर 12बजकर 50 मिनट पर उड़कर हैदराबाद दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी यह शेड्यूल बुधवार, शनिवार, रविवार हेतु रहेगा। जबकि 6ई 7105 जगदलपुर से दोपहर 3:30 बजे उड़ान भरकर शाम 5 बजकर 05 मिनट पर हैदराबाद पहुंचेगी यह सेवा सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को मिलेगी।