Sun. Nov 2nd, 2025

इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Indigo Flight Bomb Threat :

धमकी मिलने के बाद मुंबई में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यह फ्लाइट जेद्दाह से हैदराबाद आ रही थी। जांच के दौरान विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

 

इंडिगो की फ्लाइट जेद्दाह से हैदराबाद आ रही थी। इसी बीच बम की धमकी मिली। ऐसे में मुंबई में ही विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हालांकि, जांच के दौरान विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बम की धमकी मिलने पर 7.32 बजे एटीसी ने फ्लाइट संख्या 6E068 के लिए इमरजेंसी का ऐलान किया। यह विमान A320 नियो था। विमान के मुंबई पहुंचने का समय 8.7 बजे था, लेकिन इसे बदलकर 8.20 किया गया। इस दौरान फायर बिग्रेड समेत पूरी तैयारी की गई। 8.17 बजे विमान की लैंडिंग हुई। जांच पूरी होने के बाद 12 बजे तक सभी टीमों को वापस भेज दिया गया।

इंडिगो प्रवक्ता ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, “1 नवंबर 2025 को जेद्दाह से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E 68 के लिए सुरक्षा संबंधी खतरा पाया गया और विमान को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया। स्थापित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, हमने संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया और विमान को आगे के संचालन के लिए मंजूरी देने से पहले आवश्यक सुरक्षा जांच करने में उनका पूरा सहयोग किया। हमने अपने ग्राहकों की असुविधा को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया, जिसमें उन्हें जलपान उपलब्ध कराना और नियमित अपडेट साझा करना शामिल है। हमेशा की तरह, हमारे ग्राहकों, चालक दल और विमान की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

हैदराबाद एयरपोर्ट को मिली थी धमकी

इंडिगो प्लेन को बम से उड़ाने की धमकी शनिवार सुबह 5.25 बजे हैदराबाद एयरपोर्ट को मिली थी। धमकी भरे मेल में लिखा गया था कि फ्लाइट में  आईएसआई और LTTE के ऑपरेटिव्स हैं। इन लोगों ने मद्रास एयरपोर्ट विस्फोट जैसी योजना बनाई है। पपिता रंजन नाम की आईडी से आए मेल में कहा गया कि फ्यूल टैंक में माइक्रो बॉट के जरिए बम लगाए गए हैं। हालांकि, जांच में बम की बात पूरी तरह से गलत निकली। इसके बाद  उस मेल आईडी की जांच शुरू कर दी गई है, जिसके जरिए धमकी भरा मेल आया था।

About The Author