उड़ान के दौरान इंडिगो की फ्लाइट में आई खराबी, विमान में थे 68 यात्री

चेन्नई से मदुरै जा रहा इंडिगो विमान को तकनीकी खराबी की वजह से वापस अपने गंतव्य लौटना पड़ा. विमान में 68 यात्री सवार थे. सभी यात्री सुरक्षित है. इंडिगो ने अभी इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है.
देश में विमान में तकनीकी खराबियों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिससे विमान से यात्रा करने वाले लोगों की चिंताएं भी बढ़ रही हैं. कुछ दिन पहले इंडिगो के दो विमान और स्पाइसजेट के एक विमान में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से उसे इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी.
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद विमानों के संचालन में बड़ी ही सावधानी बरती जा रही है. बीते कुछ दिनों से कई विमानों को तकनीकी खराबी की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ रही है.
इंडिगो विमान में आई तकनीकी खराबी
चेन्नई से मदुरै जा रहे इंडिगो विमान कंपनी के विमान में शुक्रवार को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई. जिसके बाद उसे वापस अपने गंतव्य लौटना पड़ा. इस घटना की जानकारी हवाई अड्डा अधिकारियों की तरफ से दी गई. अधिकारियों ने बताया कि करीब आधे घंटे की उड़ान के बाद पायलट को गड़बड़ी का पता चला और उसने चेन्नई वापस आने की अनुमति मांगी.
विमान में करीब 68 यात्री थे सवार
अधिकारियों ने बताया कि विमान में करीब 68 यात्री सवार थे. उन्होंने कहा कि विमान को चेन्नई एयरपोर्ट पर उतार लिया गया है और विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने इस मामले में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
इससे पहले भी इंडिगो एयरलाइन में आ चुकी है तकनीकी खराबी
यह पहली बार नहीं जब इंडिगो के किसी विमान ने आपातकालीन लैंडिंग की हो. गुरुवार को भी इंडिगो के दो विमानों ने तकनीकी खराबी की वजह से आपातकालीन लैंडिंग की थी. जिसमें से एक विमान दिल्ली से लेह जा रहा था और दूसरे विमान ने कोलकाता से अगरतला जाने के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से उन्हें वापस अपने-अपने गंतव्य लौटना पड़ा.