Sun. Dec 28th, 2025

खराब मौसम की मार! इंडिगो ने रद्द की 57 उड़ानें, DGCA ने जारी की एडवाइजरी

FLIGHT

डीजीसीए ने इस सर्दी में 10 दिसंबर से अगले साल 10 फरवरी के बीच के समय को आधिकारिक तौर पर कोहरे की अवधि के रूप में घोषित किया है. साथ ही डीजीसीए ने उड़ानों के लिए सीएटी-3 बी के उपयुक्त विमान बेड़े को तैनात करने का निर्देश दिया है.

 

घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो ने शनिवार को विभिन्न हवाई अड्डों पर खराब मौसम का हवाला देते हुए 57 उड़ानें रद्द कर दीं. एयरलाइन की वेबसाइट से यह जानकारी मिली. एयरलाइन ने रविवार के लिए अब तक 13 उड़ानें रद्द कर दी हैं. इनमें से दो परिचालन कारणों से और बाकी मुख्यतः खराब मौसम के पूर्वानुमान की वजह से रद्द की गई हैं.

गुरुग्राम स्थित मुख्यालय वाली इंडिगो ने इससे पहले पायलट के काम करने की अवधि और उनके आराम से संबंधित सख्त मानदंडों के कारण दिसंबर की शुरुआत में हजारों उड़ानें रद्द कर दी थीं. कंपनी अब खराब मौसम का हवाला देते हुए एक हफ्ते से अधिक समय से कुछ उड़ानें रद्द कर रही है.

इन शहरों की उड़ानों पर असर

रविवार को रद्द की गई 57 उड़ानों में चंडीगढ़, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, अमृतसर, बेंगलुरु, दिल्ली, गयाजी, कोलकाता, चेन्नई, जयपुर और पुणे समेत अन्य हवाईअड्डों से रवाना होने वाली उड़ानें शामिल हैं. विमानन नियामक डीजीसीए ने इस सर्दी में 10 दिसंबर से अगले साल 10 फरवरी के बीच के समय को आधिकारिक तौर पर कोहरे की अवधि के रूप में घोषित किया है.

कम दृश्यता में काम करने के लिए प्रशिक्षित

डीजीसीए के फॉग ऑपरेशन (सीएटी-तीन बी) के मानदंडों के हिस्से के रूप में, एयरलाइन को अनिवार्य रूप से बदलकर उन पायलट को लाना होगा, जो कम दृश्यता की स्थिति में काम करने के लिए प्रशिक्षित हैं, साथ ही ऐसी उड़ानों के लिए सीएटी-तीन बी के उपयुक्त विमान बेड़े को तैनात करना होगा. सीएटी-तीन एक उन्नत नेविगेशन प्रणाली है, जो किसी विमान को कोहरे की स्थिति में उतरने में सक्षम बनाती है.

About The Author