India sent relief material: गाजा के लिए भारत बी बढ़ाया हाथ, 38.5 टन राहत सामग्री लेकर वायु सेना का विमान रवाना

India sent relief material: भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि फिलिस्तीन के लोगों के लिए भारत के लोगों की तरफ से मानवीय सहायता भेजी है।
India sent relief material: इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई के बीच भारत फिलिस्तीन की मदद के लिए आगे आया है। भारत ने फिलिस्तीन के लोगों की मदद के लिए 38.5 टन राहत सामग्री भेगा है। इस राहत सामाग्री में 6.5 टन दवाएं, सर्जिकल सामान और अन्य चिकित्सा सहायता के साथ ही आपदा के वक्त काम आने वाले 32 टन सामान भी भेजे गया हैं।
अरिंदम बागची ने एक्स पर दी जानकारी
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि फिलिस्तीन के लोगों के लिए भारत भारत के लोगों की तरफ से मानवीय सहायता भेजी है। इनमें जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, जल शुद्धिकरण टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं भेजी गईं हैं।
मिस्र के एल-अरिश एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई C-17 विमान
भारत ने फिलिस्तीन को मानवीय सहायता भेजी है, जहां गाजा पट्टी में हजारों की संख्या में फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इजराइली सेना ने हर तरफ तबाही मचाई हुई है। भारतीय वायु सेना का C-17 विमान आज लगभग 6.5 टन मेडिकल और 32 टन डिजास्टर रिलीफ सामग्री लेकर मिस्र के एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई।