Rahul Dravid: भारत के हेड कोच पर बड़ा अपडेट, BCCI ने दिग्गज खिलाड़ी को दिया ऑफर

Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने राहुल द्रविड़ को फिर से टीम इंडिया के हेड कोच बनने का ऑफर दिया है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि द्रविड़ BCCI के इस को मंजूर किया है या नहीं।

Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राहुल द्रविड़ को फिर से टीम इंडिया का हेड कोच बनने का ऑफर दिया है। राहुल द्रविड़ दो साल तक भारतीय टीम के हेड कोच रहे, लेकिन वर्ल्ड कप 2023 की समाप्ति के साथ ही उनका BCCI से अनुबंध भी खत्‍म हो गया। पहले खबर आ रही थी कि द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख बनना चाहते हैं, ताकि परिवार के साथ समय बिता सकें। वीवीएस लक्ष्‍मण भी पदों की अदला-बदली के लिए तैयार थे। लेकिन, अब खबर आ रही है कि BCCI ने उनको एक्सटेंशन देने का निर्णय लिया है। बोर्ड चाहता है कि द्रविड़ के साथ उनका कोचिंग स्‍टाफ एक और कार्यकाल दे।

BCCI ने राहुल द्रविड़ और कोचिंग स्‍टाफ को रिटेन करने का निर्णय लिया है, लेकिन अभी तक इस ऑफर को राहुल द्रविड़ ने अपनी मंजूरी नहीं दी है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार BCCI ने साउथ अफ्रीका दौरे पर राहुल द्रविड़ के साथ ही वीवीएस लक्ष्मण का भी वीजा तैयार कराया है। इससे माना जा रहा है कि अगर राहुल द्रविड़ अनुबंध बढ़ाने से इनकार करते हैं तो लक्ष्‍मण ही टीम के हेड कोच होंगे।

एशियन गेम्‍स 2023 में लक्ष्‍मण ही थे हेड कोच
बता दें कि वीवीएस लक्ष्मण फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज में एनसीए स्टाफ के साथ टीम इंडिया के साथ हैं। वे अन्‍य कुछ दौरों पर भी टीम इंडिया के अंतरिम कोच रहे हैं। एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया के हेड कोच लक्ष्‍मण ही थे। बीसीसीआई चाहता है कि अभी कुछ समय और राहुल द्रविड़ को हेड कोच की भूमिका निभाएं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami