Sun. Jul 6th, 2025

भारत का एयर डिफेंस सिस्टम S-400 पूरी तरह सुरक्षित, नहीं पहुंचा कोई नुकसान

चीन ने भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को लेकर झूठ फैलाने की कोशिश की थी, जिसका भारत के रक्षा अधिकारी ने पर्दाफाश कर दिया है और उन्होंने बताया है कि S-400 पूरी तरह सुरक्षित है।

नई दिल्ली: भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 पर चीन ने दुनिया में जो झूठ फैलाया था, उस पर भारत की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है। भारत के एक रक्षा अधिकारी ने साफ किया है कि S-400 पूरी तरह सुरक्षित है। रक्षा अधिकारी ने कहा, ‘एस-400 प्रणाली के नष्ट होने या किसी भी तरह के नुकसान की खबरें निराधार और फर्जी हैं।’

क्या है पूरा मामला?

भारत और पाकिस्तान के बीच चरम पर तनाव चल रहा है। ऐसे में चीन और पाकिस्तान द्वारा कुछ गलत और भ्रामक खबरें चलाई जा रही हैं। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को लेकर भी इसी तरह की गलत खबरें फैलाई गईं। कुछ विदेशी न्यूज रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि S-400 सिस्टम को नुकसान पहुंचा है। जिसके बाद भारत के रक्षा अधिकारी ने इन दावों को खारिज करते हुए बताया कि भारत का S-400 पूरी तरह सुरक्षित है।

चीन ने क्या झूठ फैलाया था?

चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स समेत कुछ न्यूज रिपोर्ट्स में ये कहा गया था कि भारत के S-400 सिस्टम को नुकसान पहुंचा है। लेकिन भारत के रक्षा अधिकारी ने साफ कर दिया कि ये झूठ और फर्जी बात है। भारत का S-400 सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित है।

भारत के एस-400 मिसाइल की शक्ति क्या है?

रुस ने इस एयर डिफेंस सिस्टम को विकसित किया था और भारत ने 5.4 अरब डॉलर खर्च करके यह प्रणाली खरीदी थी। इसे दुनिया के सबसे ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम में से एक माना जाता है। इसके रडार की रेंज 600 किलोमीटर है। यानी 600 किलोमीटर के दायरे में आ रही मिसाइल की ये पहचान कर सकता है।

भारत का ये एयर डिफेंस सिस्टम ड्रोन, लड़ाकू विमान, बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों के साथ ही एडवांस फाइटर जेट को भी आसानी से ध्वस्त कर सकता है। इसमें चार मिसाइलें लगी हैं जिनकी रेंज अलग-अलग है। अलग-अलग ऊंचाई पर उड़ने वाले लक्ष्यों का पता लगाकर ये आसानी से उन्हें नष्ट कर सकता है।

About The Author