Sat. Nov 29th, 2025

म्यांमार में नौकरी के झांसे में फंसे भारतीय, स्पेशल विमान के लिए 125 भारतीयों का थाईलैंड से रेस्क्यू

भारतीयों को निकालने के साथ ही दूतावास ने चेतावनी भी जारी कि भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि विदेश में नौकरी का ऑफर लेने से पहले विदेशी एम्प्लॉयर्स के क्रेडेंशियल्स वेरिफाई जरूर करें और रिक्रूटिंग एजेंट्स और कंपनियों के पिछले रिकॉर्ड्स भी चेक कर लिया करें.

 

भारत कल बुधवार को म्यांमार के म्यावाडी के स्कैम सेंटर से रिहा होने के बाद IAF के स्पेशल विमान के जरिए अपने 125 नागरिकों को लेकर थाईलैंड से लेकर वापस लाया. इस तरह से मार्च से लेकर पिछले 9 महीने में स्कैम सेंटर से रिहा हुए कुल 1,500 भारतीय नागरिकों को थाईलैंड के जरिए वापस लाया गया है. ये लोग नौकरी के चक्कर में वहां गए और रिक्रूटिंग एजेंट्स के झांसे में फंस गए.

बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास ने बताया कि म्यांमार से रिहा हुए भारतीय लोगों को बैंकाक के जरिए स्वदेश लाया गया है. दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने पोस्ट में कहा, “आज, म्यांमार के म्यावाडी में स्कैम सेंटर से रिहा हुए 125 भारतीय नागरिकों को इंडियन एयर फ़ोर्स की एक स्पेशल फ्लाइट के जरिए थाईलैंड के माई सोट (Mae Sot) से वापस लाया गया. इस खेप के साथ ही, इस साल मार्च से अब तक म्यांमार के स्कैम सेंटर से रिहा हुए कुल 1,500 भारतीयों को थाईलैंड के ज़रिए स्वदेश वापस लाया जा चुका है.”

दूतावास ने नागरिकों को किया आगाह

दूतावास ने बुधवार को थाई बॉर्डर शहर माई सोट से वापस लाए गए भारतीयों की कुछ फोटो भी शेयर कीं. दूतावास ने अपने पोस्ट में आगे कहा, “साउथ-ईस्ट एशिया में स्कैम सेंटर में फंसे भारतीयों को वापस लाने की भारत सरकार की कोशिशों के तहत, थाईलैंड में भारतीय दूतावास और चियांग माई में भारतीय कॉन्सुलेट ने रॉयल थाई सरकार और थाईलैंड के टाक प्रोविंस (Tak Province) की अलग-अलग एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया, जिससे इन भारतीय नागरिकों को वापस लाने में मदद मिल सके.”

साथ ही दूतावास ने चेतावनी भी दी है कि भारतीय नागरिकों को यह सलाह दी जाती है कि वे विदेश में नौकरी का ऑफर लेने से पहले विदेशी एम्प्लॉयर्स के क्रेडेंशियल्स वेरिफाई जरूर करें और रिक्रूटिंग एजेंट्स और कंपनियों के पिछले रिकॉर्ड्स भी चेक कर लिया करें.

वीजा-फ्री के दुरुपयोग से बचने की सलाह

इसके अलावा, भारतीय पासपोर्ट होल्डर्स के लिए थाईलैंड में वीजा-फ्री एंट्री सिर्फ टूरिज्म और छोटे बिजनेस के लिए है, और इसका थाईलैंड में किसी भी तरह की नौकरी करने के लिए गलत इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.

भारत इससे पहले 6 नवंबर को अपने 270 नागरिकों को 2 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के जरिए थाईलैंड से लेकर वापस लाया था. ये लोग म्यांमार के एक बदनाम स्कैम सेंटर से जुड़े थे और जब यहां पर कार्रवाई की गई तो लोग भागकर थाईलैंड के माई सोट चले गए थे.

म्यांमार के शहर म्यावाडी में केके पार्क के साइबरक्राइम हब पर रेड के बाद पिछले महीने के आखिर में 28 देशों के 1,500 लोग भागकर थाईलैंड आ गए थे, जिनमें करीब 500 भारतीय नागरिक भी शामिल थे.

About The Author